पाटन में मुस्लिम हमसफर रिश्ता कॉन्फ्रेंस आयोजित, कई रिश्ते हुए तय

पाटन / दुर्ग :– मुस्लिम एकता मंच पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम हमसफर रिश्ता कॉन्फ्रेंस (परिचय सम्मेलन) का आयोजन 14 दिसंबर को कुर्मी भवन, पाटन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले रहे, जबकि अध्यक्षता शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के सदर सोहैल सेठी ने की।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार अहमद अली रिजवी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मजहर हुसैन तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तस्नीम अंजुम उपस्थित रहे। इसके अलावा डीएसपी मो. अब्दुल शरीफ खान, थाना पाटन के एस.आई. मो. जलालुद्दीन कुरैशी, विभिन्न जामा मस्जिदों के सदरान सहित समाज के गणमान्यजन बतौर मेहमान-ए-खुशी शामिल हुए।

इस परिचय सम्मेलन में दुर्ग, भिलाई, धमतरी, राजनांदगांव, सिहावा-नगरी एवं आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने सहभागिता की। सम्मेलन की खास बात यह रही कि आयोजन के दौरान कुछ परिवारों के बीच रिश्ते भी तय हुए।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मेहमान-ए-खुशी का कमेटी की ओर से मेमेंटो एवं शॉल भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान निकुम में पदस्थ एस.आई. श्रीमती रुखसाना बानो का भी विशेष सम्मान किया गया।






