देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल वोट-चोर गद्दी-छोड़ महारैली में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर जिले के सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ शमिल होकर वोट चोरी और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महारैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिलाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि हमारे जन नेता राहुल गांधी लगातार देश के सामने भारतीय जनता पार्टी एवं चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहा है वोट चोरी को सामने लाया जा रहा है. राहुल जी द्वारा पूर्व में ऐसे कई तथ्य रखे गए जिसका जवाब आज तक चुनाव आयोग द्वारा नही दिया गया है. एसआईआर के नाम पर बिहार में किस प्रकार आम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा यह जग जाहिर है. हमारे प्रदेश सहित जिले में भी एसआईआर की प्रक्रिया जारी है. हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार इस पर मॉनिटरिंग की जा रहीं है. लेकिन मतदाता सूची प्रकाशन के बाद ही पता चल पायेगा की छत्तीसगढ़ में बिहार की कहानी दोहराई गईं या नही. आगे कहा की हमारे नेता राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार चोरी के वोटों से बन रही है। आज देश में लाखों लोग ऐसे, जिनका अता पता ही नहीं क्योंकि उनका वोट ही कट गया। निष्पक्ष चुनाव के लिए हम लोग राहुल गांधी के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरते रुपयों की साख पर जवाब नही देना चाहते भाजपा सरकार की सिर्फ एक ही नीति रह गई है की किस प्रकार नेहरू जी के द्वारा देश को दिए योगदान पर गलत तथ्य प्रस्तुत कर वर्तमान पीढ़ी को गलत इतिहास प्रस्तुत किया जाए लेकिन प्रधानमंत्री देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर अपनी लकीरें मजबूत नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री के द्वारा इसके लिए लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को जेल में डालने का कार्य किया जा रहा है. राष्ट्रवाद सांप्रदायिकता के भावनाओं में भटक कर बीजेपी को वोट देने वाले युवा आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है. रामलीला मैदान में भारी संख्या मे युवाओं के मौजूदगी देश में सत्ता परिवर्तन की ओर देख रहीं है. इस दौरान विधायक ओंकार साहू, अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक लेखराम साहू, डॉ लक्ष्मी ध्रुव, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज महावर, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, डीहूराम साहू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, पूर्व आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, प्रमोद कुंजाम, अभिषेक बंजारे, गीतराम सिन्हा, प्रवीण साहू, शास्त्री सोनवानी, वातंजलि गोस्वामी, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, मानिक साहू, पुखराज साहू, नमन बंजारे, पूरन सोनी, शैलेंद्र दीवान, गनेश्वरी कामड़े सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






