आमंत्रण देकर आध्यात्मिक सहभागिता का आग्रह कर रहे हैं पाषर्द गढ
धमतरी- गौशाला मैदान में आगामी 23 दिसंबर से धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा द्वाराआयोजित होने वाली श्रीराम कथा के भव्य आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु आज अल सुबह नगर निगम के पार्षद गणो द्वारा नगर भ्रमण करते हुए शहर के प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को राम कथा में सम्मिलित होने का आग्रह पूर्वक निवेदन कर आमंत्रण पत्र प्रदान किया। नगरवासियों को बताया गया कि या हम सबके लिए परम सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर पर राम कथा के श्रवण को मध्य मानकर विशेष ख्याति अर्जित करने वाले प्रसिद्ध कथा वाचक पं. अतुल कृष्ण जी भारद्वाज के श्रीमुख से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के जीवन चरित्र का वाचन होगा, जिसका लाभ संपूर्ण क्षेत्रवासियो प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे। राम कथा के क्रम में ही 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय कवित्री अनामिका अंबर की शिव मधुर वाणी से भगवान राम के जीवन चरित्र को काव्य के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए संगीत में प्रस्तुति का भी प्रस्तुतीकरण किया जाएगा जो शहर ही नहीं बल्कि क्षेत्र में अपने आप में अलग ही आयोजन होगा जिसके लिए आयोजन समिति द्वारा व्यापक तैयारियां भी की जा रही है।आज के आमंत्रित करने क्षेत्र में विंध्यवासिनी वार्ड के आसपास प्रीति स्वीट मार्ट, लक्ष्मी ज्वेलर्स, रामबाग, सदर बाजार,बिलाई माता सहित विभिन्न जगहों पर आमंत्रण पत्र वितरित किए या। उक्त वितरण के अवसर पर वार्ड पार्षद अखिलेश सोनकर, पार्षद कुलेश सोनी पार्षद नंदू लोधी एवं वरिष्ठ नेता भागवत यादव शामिल रहे।






