मनेंद्रगढ़ पुलिस ने चाकूबाजी की घटना का किया खुलासा – आरोपी गिरफ्तार !!

मनेन्द्रगढ़ / – दिनांक 05/09/2025 की रात्रि में थाना मनेंद्रगढ़ क्षेत्रान्तर्गत चाकूबाजी की एक गंभीर घटना घटित हुई थी, जिसमें कारण राठौर की मृत्यु हो गई थी। घटना से क्षेत्र में सनसनी एवं भय का वातावरण निर्मित हो गया था।
घटना के पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय घटना स्थल पर पहुंचकर संपूर्ण घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु सख्त निर्देश दिए गए, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही की गई। सतत् प्रयास, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हत्या के इस जघन्य प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए इस पूरे प्रकरण में अभी तक 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 02 अपचारी बालक है 01 आरोपी फरार हैं
जप्ती:- घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. ऋतिक मिश्रा आ. स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़
2. रौनील मिश्रा उर्फ़ कुक्कू आ. स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड
मनेंद्रगढ़
3. भावेश पाटील आ. धनंजय पांडुरंग पाटील उम्र 26 वर्ष निवासी जलगांव जिला जलगांव महाराष्ट्र
4. रशीद खान आ. स्व. हमायु खान उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़
5. अमन केवट उर्फ़ बुटई आ. राकेश केवट उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 बस स्टैंड मनेंद्रगढ़
6. सचिन जैन आ. स्व. जय कुमार जैन उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं. 9 पेंड्रा दफाई मनेंद्रगढ़
7. प्रभात सौंधिया आ. गंगा प्रसाद सौंधिया उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 7 स्टेशन रोड मनेंद्रगढ़
फरार आरोपी:
1. अक्कू उर्फ अकरम

इस संबंध में थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 150/2025, धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि हत्या जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की कार्रवाई सतत् जारी रहेगी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय का नागरिकों से अपील है:- किसी भी प्रकार की आपराधिक अथवा संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे अपराधियों के विरुद्ध समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में अमन-शांति कायम रहे।
हत्या के आरोपी को पकड़ने वाली टीम का विवरणः- निरीक्षक दीपेश सैनी, उप निरी. सुनील तिवारी, सउनि राकेश शर्मा, सउनि किशन चौहान, प्र.आर. संतोष सिंह, रवि शर्मा, नीरज पढ़ियार, राकेश शर्मा, सुनील रजक, आर. मंगल मूर्ति, उतरा कश्यप, प्रदीप लकड़ा, रोशन उके, परमीत सिंह, शाहबाज अंसारी, साइबर सेल से:- प्र.आर. पुष्कल सिन्हा, आर. जितेन्द्र ठाकुर भूपेंद्र यादव, राकेश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts