बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 का शुभारंभ, 150 बाल वैज्ञानिकों के नवाचार मॉडल प्रदर्शित

बालोद :— शिक्षा में नवाचार एवं विज्ञान के सूक्ष्म रहस्यों को समझने तथा बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 का प्रथम दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, आमापारा बालोद में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा महामंत्री यशवंत जैन रहे, जबकि अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष तोमन साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि यशवंत जैन ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी का नारा “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान” आज साकार हो रहा है। बाल वैज्ञानिकों की तार्किक क्षमता एवं नवाचार भविष्य में देश के उत्कृष्ट नागरिक और रोजगार सृजन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने पठन-पाठन के साथ संस्कार एवं सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने पर बल दिया।

मॉडल प्रदर्शनी में जिले भर से लगभग 150 वैज्ञानिक एवं नवाचार आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए। इनमें बस्तर जनजातीय संस्कृति, हाइड्रोजन फ्यूल, कम लागत परिवहन, लेजर सिक्योरिटी अलार्म, सोलर ट्रैकर, बायोगैस एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर बच्चों द्वारा आकर्षक एवं उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल द्वारा सभी मॉडलों का अवलोकन कर प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए नाश्ता, चाय एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।






