मार्निंग वॉक क्लब सेंचुरी गार्डन ने रामकथा का न्योता देकर हुए कवयित्री अनामिका अम्बर को सुनने का किये आग्रह

धर्म से ही संस्कार होती है जागृत-पिंटू यादव धमतरी- शहर में आयोजित होने वाले पंडित अतुल कृष्ण महाराज की राम कथा का श्रवण करने के लिए धर्म प्रेमियों में काफी उत्साह नजर आने लगा है शहर के धार्मिक धरातल से जुड़े हुए तथा विभिन्न संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के साथ सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों के द्वारा निरंतर उक्त आयोजन के संबंध में अवगत कराया जा रहा है सेंचुरी गार्डन में प्रतिदिन आने वाले लोगों के द्वारा बनाए गए मॉर्निंग वॉक क्लब के जागरूक लोगों ने आज अल सुबह पार्षद पिंटू यादव के अगुवाई में आमंत्रण पत्रक भेंट करते हुए सभी से अपील किया कि हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दिव्या एवं भव्य कथा में सम्मिलित होकर सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देवे। यादव ने कहा है कि धर्म ही समझ में संस्कार के बीच का ओपन करती है 23 तारीख से होने वाली कथा शहर के सुख शांति एवं समृद्धि का एक नया अध्याय लिखेगी इसलिए पंडित राजेश शर्मा के आयोजन में होने वाले इस कथा में सभी सनातनी शहर एवं क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर भाग लेवे।

buzz4ai
Recent Posts