रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान खरीदी पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव की ग्राह्यता पर चर्चा के दौरान धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय ओंकार साहू ने सरकार की किसान-विरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए सदन में सच्चाई रखी। उन्होंने कहा कि धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्था, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है, और सरकार चर्चा से भागने का प्रयास कर रही है। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ और विशेषकर धमतरी जिला धनहा धमतरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन आज उसी धमतरी में धान खरीदी के नाम पर किसानों की खुली लूट मची हुई है। उन्होंने सोरम ग्राम की गंभीर घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि खाद्य विभाग की छापेमारी में एक राइस मिलर के यहां लगभग 6 करोड़ रुपये का अवैध धान बरामद हुआ। छापेमारी के अगले ही दिन संबंधित व्यक्ति की हृदयघात हो गई। माननीय ओंकार साहू ने भटगांव ग्राम पंचायत के खरीदी केंद्र की बदहाली को उजागर करते हुए कहा कि वहां किसानों के लिए न शौचालय की व्यवस्था है, न शुद्ध पेयजल, जबकि सरकार कागजों में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का ढिंढोरा पीट रही है।उन्होंने कहा कि धान खरीदी अब सुविधा नहीं, किसानों के लिए सजा बनती जा रही है। सरकार के सामने रखी सीधी और स्पष्ट मांगें—धान खरीदी की अवधि तत्काल बढ़ाकर कम से कम 28 फरवरी तक की जाए। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लागू प्रति खरीदी केंद्र 2000 क्विंटल धान खरीदी की व्यवस्था को पुनः लागू किया जाए। वन अधिकार पट्टाधारी किसानों से सभी केंद्रों पर समान रूप से धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि यह मामला केवल सुझावों का नहीं, बल्कि किसानों के अस्तित्व, सम्मान और अधिकारों से जुड़ा प्रश्न है। इसलिए नेता प्रतिपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर सार्थक और गंभीर चर्चा अनिवार्य है। उन्होंने कहा—छत्तीसगढ़ का किसान आज पीड़ा में है। उसकी दुर्दशा को नजरअंदाज करना गलत है। सदन में चर्चा होगी, तभी किसानों को न्याय मिलेगा। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने हाल्ही में शीतकालीन सत्र में 12 प्रश्न और 4 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाकर सरकार को कई अहम मुद्दों पर जवाब देने को मजबूर किया है। इनमें प्रमुख विषय इस प्रकार है— प्रदेश में स्थापित चारकोल यूनिटों से जुड़े सवाल , चना – उड़द- मूंग व सरसों बीज की कालाबाजारी और दोषी अधिकारियों पर अपूर्ण कार्रवाई , रायगढ़ जिले में आदिवासी विकास विभाग की चतुर्थ श्रेणी भर्ती घोटाले की जांच , महानदी में अवैध रेत खनन पर की गई कार्रवाई की जानकारी , नगर पालिका निगम धमतरी में वाहनों के उपयोग और डीजल व्यय का विवरण इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता , शासकीय राशन दुकानों में चावल चोरी, अनियमितता और गबन शासकीय अस्पतालों में प्रदाय दवाओं की गुणवत्ता जांच , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी की जांच, वित्त विभाग द्वारा वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति , प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था साथ में इसी प्रकार चार ध्यानाकर्षण जिसमे 1 अवैध प्लॉटिंग , 2 नगर निगम धमतरी में डीजल घोटाला , 3 ग्राम नौकर सरकारी कृषि भूमि को राजस्व अधिकारियो के मिली भगत से अन्य व्यक्ति के नाम में स्थांतरित, 4 आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी को बेचने के संबंध में ध्यान आकर्षण लगाए गए हैं | साथ ही विधायक ओंकार साहू ने अनुपूरक बजट में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के सिहावा चौक से कोलियारी तक फोरलेन सड़क की लंबाई 5.00 किमी. निर्माण कार्य के लिए 69 करोड़ , जिला धमतरी के रूद्री गंगरेल मार्ग से नारायण राव मेघावले शा. कन्या महाविद्यालय पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित चौड़ीकरण लं.-0.90 किमी. निर्माण कार्य के लिये 3 करोड़,दानीटोला स्कूल चौक से ट्रेचिंग ग्राउंड से होते हुए सीता कुंड तालाब गर्ल्स कॉलेज रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 3 करोड़ 61 लाख रूपये को विधायक ओंकार साहू अनुपूरक बजट में शामिल करवाए जिसकी औपचारिक घोषणा 17 दिसम्बर बुधवार को विधानसभा सत्र में किया जाएगा |






