माताओं और बहनों को सुरक्षा और सम्मान से परिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता हैं – रंजना साहू धमतरी – ग्राम देमार में भव्य महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने दी,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रंजना साहू के प्रयासों से देमार में बनेगा महतारी सदन साहू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा का आभार जताते हुए कहा अब देमार की महिलाएँ भी सशक्त एवं समृद्ध बनेंगी आत्मनिर्भर और स्वावलंबी समाज की दिशा में यह सार्थक सिद्ध होगा,महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है, जिसके तहत उनके लिए विशेष केंद्र बनाए जाते हैं जहाँ उन्हें कौशल प्रशिक्षण सिलाई, कढ़ाई उद्यमिता के अवसर, और आर्थिक गतिविधियों जैसे स्व-सहायता समूह से जुड़ने का मंच मिलता है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और बेहतर जीवन जी सकें।यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें। धमतरी की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह सरकार सार्थक कार्य कर रही है हमारी सरकार धमतरी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है,नारी सशक्तिकरण से ही समाज सशक्त होगा,इस स्वीकृति के लिए आमदी मंडल के अध्यक्ष अमन राव महामंत्री दमयंतीन साहू , राकेश सिन्हा ग्राम देमार के सरपंच विमलेश मीन पाल ग्राम प्रमुख बसंत परदेसी मीनपाल ,संत राम साहू राजू मीनपाल, रूपेश कुमार बंजारे संतराम चौरे, महेश यादव, भूपेंद्र साहू चेतन कुंभकार ग्राम पंचायत के पंचगण सहित ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना साहू का र आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।






