अनामिका अंबर की राम स्तुति का श्रवण करने महिलाओं में है उत्साह

अद्भभुत, अलौकिक, अद्वितीय कथापान करायेंगे गौशाला मैदान पर पं.अतुल कृष्ण

धमतरी-: शहर का गौशाला मैदान फिर धार्मिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए पूरी तरीके से तैयार खड़ा है जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अतुल कृष्ण महाराज जी द्वारा राम कथा का रसपान कराया जाना पंडित राजेश शर्मा के आयोजन में सुनिश्चित है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त कवित्री अनामिका अंबर की राम स्तुति को सुनने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह व्याप्त है निगम के पार्षद गणों द्वारा भगवान राम की साधना ,आराधना, तप को काव्य में फिर होने वाले इस कवित्री की कविताओं को सुनने के लिए स्वच्छता दीदी के बीच आमंत्रण लेकर पहुंचे।

buzz4ai
Recent Posts