एसपी धमतरी स्वयं पहुंचे सुदूर ग्राम बेलर बाहरा – नक्सल सरेंडर नीति एवं मुख्यधारा से जुड़ने का दिया संदेश

एसपी धमतरी के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग/सिविक एक्शन के अंतर्गत थाना मेचका क्षेत्र में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

16 ग्रामों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की – विजेता एवं उपविजेता टीमों को किया गया सम्मानित

जिला धमतरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग (Community Policing) एवं सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र थाना मेचका अंतर्गत ग्राम बेलर बाहरा में तीन दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 16 ग्रामों की 16 टीमों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का विवरण इस प्रकार है—

01. क्रिकेट क्लब बासीन

02. क्रिकेट क्लब बेलर बाहरा

03. क्रिकेट क्लब ठेनहीं

04. क्रिकेट क्लब आमाबहार

05. क्रिकेट क्लब मासुल खोई

06. क्रिकेट क्लब करखा

07. क्रिकेट क्लब मादागीरी

08. क्रिकेट क्लब मेचका

09. क्रिकेट क्लब खालगढ़

10. क्रिकेट क्लब अरसी कन्हार

11. क्रिकेट क्लब रिसगांव

12. क्रिकेट क्लब अर्जुनी

13. क्रिकेट क्लब तुमड़ी बहार

14. क्रिकेट क्लब दौड़ पंडरी पानी

15. क्रिकेट क्लब कसलोर

16. हाई स्कूल तुमड़ी बहार की टीम, इन सभी टीमों ने खेल भावना, अनुशासन एवं आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क को बढ़ावा देना तथा पुलिस–जन सहयोग को और अधिक मजबूत करना रहा। क्रिकेट प्रतियोगिता परिणाम: विजेता टीम– ग्राम ठेनही 5,000/- रूपये नगद पुरस्कार एवं शील्ड उपविजेता टीम– ग्राम बेलर बाहरा  3,000/- रूपये नगद पुरस्कार एवं शील्ड तृतीय स्थान – ग्राम रिसगांव 1,000/-रूपये नगद पुरस्कार चतुर्थ स्थान– ग्राम दौड़ पडरी पानी क्रिकेट किट प्रदान की गई सभी चारों टीमों को नगद पुरस्कार एवं शील्ड से सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज़ को क्रिकेट बैट प्रदान किया गया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरित की गई। समापन समारोह : प्रतियोगिता का समापन 13 दिसंबर 2025 को ग्राम बेलर बाहरा में आयोजित समारोह के साथ हुआ, जिसमें – एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे- क्रिकेट समापन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी. धमतरी ने युवाओं से नक्सलवाद से दूरी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपराध एवं अपराधियों की समय पर सही सूचना पुलिस को देने की अपील की तथा युवाओं को पुलिस भर्ती एवं अग्निवीर योजना को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम बेलर बाहरा के दो युवकों के अग्निवीर एवं पुलिस आरक्षक में चयन होने पर उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया गया। उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि : कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नगरी विपिन रंगारी,थाना प्रभारी मेचका निरीक्षक अरुण साहू, ग्राम पंचायत बेलर बाहरा के सरपंच नरेश माझी,जनपद सदस्य श्रीधन सोम,थाना मेचका स्टाफ, ग्रामवासी, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। सभी की सक्रिय सहभागिता एवं उत्साह से कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत ऊर्जावान एवं सकारात्मक रहा, जिससे सामुदायिक पुलिसिंग की यह पहल और अधिक सशक्त हुई। धमतरी पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग : जन सहयोग से जन सुरक्षा की ओर

buzz4ai
Recent Posts