धमतरी। पीजी कॉलेज धमतरी में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत : ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर आयोजित कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामू रोहरा शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने जनजाति समाज के इतिहास, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि जनजाति समाज भारतीय सभ्यता की आत्मा है। महापौर रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनजाति समाज ने प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक चेतना और स्वावलंबन की परंपरा को जीवित रखा है। उन्होंने कहा कि वीर नारायण सिंह जैसे महान क्रांतिकारियों से लेकर अनेक अज्ञात नायकों ने देश की आज़ादी और सामाजिक न्याय के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। आज की पीढ़ी को उनके जीवन और मूल्यों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में विद्वान वक्ताओं द्वारा जनजाति समाज की ऐतिहासिक भूमिका, सामाजिक संरचना, लोक परंपराओं और आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया और कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।






