धमतरी। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘लोकल फॉर वोकल’ की संकल्प यात्रा शनिवार को धमतरी नगर पहुंची। नगर के प्रमुख स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया।इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकल फॉर वोकल केवल एक अभियान नहीं, बल्कि देश की आर्थिक मजबूती और स्वावलंबन की दिशा में जन-आंदोलन है। उन्होंने कहा कि जब हम स्थानीय कारीगरों, छोटे व्यापारियों और स्वदेशी उत्पादों को अपनाते हैं, तब देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को हर नागरिक को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महापौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हस्तशिल्प, कृषि आधारित उत्पाद, लघु उद्योग और पारंपरिक व्यवसायों की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे अभियानों से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं में अधिक से अधिक स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ के पदाधिकारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, युवा एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को स्थानीय उत्पादों के उपयोग का संकल्प दिलाया गया तथा आत्मनिर्भर भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।






