को होगी धर्म सभा भारतीय गौ क्रांति मंच के तत्वाधान में दिसंबर 20,21 को धर्म सभा का आयोजन किया गया है ,

जिसमें 20 तारीख को सुबह 11:00 बजे नगर पंचायत आमदी दोपहर 2:00 बजे कोर्रा 21 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे सिंगपुर और दोपहर 2:00 बजे ग्राम बगदेही में धर्म सभा संपन्न होगी तथा इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पाटेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्रीराम बालक दास जी महात्यागी होंगे,इस कार्यक्रम मे रक्त दान शिविर का भी कार्यक्रम रखा गया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने संगठन के पदाधिकारी नामदेव राय, संजय सिंहा,रिंकू सेन, चेतन साहू सूर्या नेताम, खूबलाल साहू, चोवा साहू, डोमेंद्र सिन्हा, रोशन गोस्वामी, जितेंद्र पटेल किशोर कुंभकार संतोष निर्मलकर दीपक साहु लगे हुवे है जिला महामंत्री गौ क्रांति मंच तिलक देवांगन

 

buzz4ai
Recent Posts