एसपी धमतरी के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही, मामले में तीन आरोपी पूर्व में गिरफ्तार,अब तक कुल पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल – मामले का हुआ पटाक्षेप एसपी धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा ग्राम सेमरा बी में घटित रोहित नाग हत्याकांड के मामले में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में तीन आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया जा चुका है।
संक्षिप्त विवरण
थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत दिनांक 07.12.2025 को रात्रि लगभग 10.00 बजे ग्राम सेमरा बी में रोहित कुमार नाग (उम्र 23 वर्ष) के साथ गंभीर मारपीट की घटना घटित हुई।
मृतक द्वारा तालाब किनारे हो रहे गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपीगण चंद्रशेखर उर्फ जॉनी साहू, झन्नु ध्रुव एवं अन्य साथियों ने उसे पकड़कर हाथ-मुक्कों, लोहे के पाइप एवं चाकू से बेरहमी से हमला किया। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों को आरोपियों द्वारा एयर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। गंभीर रूप से घायल रोहित नाग को उपचार हेतु किशन अस्पताल धमतरी ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान दिनांक 08.12.2025 को रात्रि 02.00 बजे उसकी मृत्यु हो गई। कानूनी कार्यवाही घटना पर पुलिस सहायता केंद्र धमतरी में मर्ग कायम कर पंचनामा एवं पोस्टमार्टम उपरांत मर्ग जांच में धारा 103(1), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया महत्वपूर्ण जप्ती घटनास्थल के सूक्ष्म निरीक्षण एवं विवेचना के दौरान आरोपियों से प्रयुक्त सामान भी जप्त कर आरोपी चंद्रशेखर साहू एवं झन्नु ध्रुव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था,एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा चुका है।अभी गिरफ्तार आरोपीगण (01) मनीष साहू उर्फ मनी रोकड़ा, पिता चेतन लाल, उम्र 24 वर्ष साकिन हटकेश्वर, थाना सिटी कोतवाली धमतरी हाल पता – साल्हेभाठ, थाना केरेगांव, जिला धमतरी (02) सत्यम साहू, पिता स्व. टेकेश्वर साहू, उम्र 19 वर्ष साकिन साल्हेभाठ, थाना केरेगांव, जिला धमतरी पूर्व में गिरफ्तार आरोपीगण (01) चंद्रशेखर उर्फ जॉनी साहू, पिता टुकेश साहू, उम्र 25 वर्ष साकिन दोनर, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (02) झन्नु ध्रुव, पिता नंद कुमार ध्रुव, उम्र 24 वर्ष साकिन दोनर, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (03) एक विधि से संघर्षरत बालक धमतरी पुलिस द्वारा आम नागरिकों की सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही की जा रही है।





