मुख्य अतिथि महापौर रामू रोहरा ने किया शुभारंभ, पेंशनधारियों के अधिकारों की रक्षा का दिलाया भरोसा धमतरी। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय पेंशन दिवस के अवसर पर नगरीय निकाय पेंशनधारी कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन सामुदायिक भवन बिलाई माता मंदिर के पीछे धमतरी में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं से आए पेंशनधारी कर्मचारी एवं संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धमतरी नगर निगम के महापौर माननीय रामू रोहरा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने पेंशनधारी कर्मचारियों के दीर्घकालीन योगदान की सराहना करते हुए कहा कि नगर विकास में उनके वर्षों के समर्पित सेवा कार्यों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पेंशन कर्मचारियों का वैधानिक अधिकार है और उनके हितों की रक्षा के लिए शासन एवं नगरीय निकाय स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। प्रांतीय सम्मेलन में पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं जैसे— समय पर पेंशन भुगतान, महंगाई राहत, चिकित्सा सुविधाएं तथा अन्य लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने एकजुट होकर पेंशनधारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया। सम्मेलन के दौरान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संगठन की भविष्य की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया तथा आभार प्रदर्शन के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डी.सी. जैन, प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह चौहान, संगठन सचिव बी.डी. सोनवानी सहित धमतरी शाखा के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर, सचिव प्रभु प्रसाद शर्मा, डी.के. सिंह, अभिमन्यु सिंह, ईश्वर चंद्र देवांगन, डोमार सिंह साहू, पी.पी. गिरी, अशोक सेन, राधेश्याम पवार, रघुवीर प्रसाद पांडे, उमा देवी चौबे, राम दीवान, सत्या खरे, मीरा दीवान, राजकुमारी ठाकुर सहित प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों से आए पेंशनधारी कर्मचारी उपस्थित रहे।






