‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की छोटी ‘नायरा’ बिग बॉस 19 में मचाएंगी धूम, सबसे यंग कंटेस्टेंट बनीं 21 की अशनूर स्टाइल से करती हैं फेल

मुम्बई / – ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की छोटी ‘नायरा’ अब बिग बॉस 19 में अपना दम दिखाएंगी। बीते दिन शो का आगाज हो गया है। जिसमें 21 साल की अशनूर कौर ने सबसे छोटी कंटेस्टेंट बनकर हिस्सा लिया। छोटी- सी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में अपना जादू चला रहीं अशनूर को फैंस बिग बॉस 19 की स्ट्रांग कंटेस्टेंट के रूप में देख रहे हैं। उनका गेम कैसे होगा, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात साफ है कि अशनूर हर एपिसोड में सुपर स्टाइलिश अंदाज दिखाती नजर आएंगी।

अशनूर स्टाइल दिखाने के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं। छोटे- छोटे कपड़ों से लेकर गाउन तक, हर आउटफिट में उनका नूर देखते बनता है। तभी तो उनकी एक- एक फोटो पर लाखों लाइक आते हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें देख आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

छोटे- छोटे कपड़े पहनकर मारती हैं टशन

छोटे- छोटे कपड़े पहनकर मारती हैं टशन

बिग बॉ़स 19 की कंटेस्टेंट बन घर में पहुंचीं अशनूर बेशक अभी छोटी हैं। लेकिन स्टाइल दिखाना वो अच्छे से जानती हैं। तभी इस फोटो में ताइट रिप्ड शॉर्ट्स पहनकर स्ले कर रही हैं। जो वाइट कलर के हैं। हाई वेस्ट शॉर्ट्स के साथ वो पीच टोन वाला टॉप पहनी दिखीं। और, ऊपर से डीवा ने कैरी की वाइट कलर की क्रॉप जैकेट। स्वैग दिखाने के लिए अशनूर आंखों पर काले रंग का बड़े- बड़े फ्रेम वाला चश्मा भी लगाई दिखीं।

सुंदरता देख नहीं हटती नजरें

सुंदरता देख नहीं हटती नजरें

ब्लैक स्लीवलेस ड्रेस में भी अशनूर की खूबसूरती देखते बनी। अटायर की स्कावयर नेकलाइन है। और, लुक में शिमर ऐड करने के लिए ब्लैक सीक्वेंस से डीटेलिंग ऐड की गई है। वहीं, उनके लुक को हाइलाइट करता दिखा स्कर्ट पर बना मल्टी कलर का रेट्रो रेंबो पैटर्न। पार्टी और नाइट आउट के लिए इस तरह की ड्रेसेस पहनकर कोई भी आसानी से स्ले कर सकता है।

बिना बाजू वाली ड्रेस में लगीं गजब

बिना बाजू वाली ड्रेस में लगीं गजब

इस फोटो में अशनूर वाइट कलर की प्लेन ड्रेस पहनी दिखीं। जिसकी बाजू नहीं है। लुक में ग्लैम ऐड करने के लिए ड्रेस की स्वीटहॉर्ट नेकलाइन दी गई है। जिसका बॉडी हग वाला डिजाइन अशनूर के फिगर को भी हाइलाइट कर गया। वहीं, वाइट ड्रेस वाले लुक को कंप्लीट बनाने के लिए वो हाथ में हॉट पिंक कलर का बैग कैरी कर स्ले कर रही हैं। साथ में डीवा की पॉइंटेड टो वाली वाइट हील्स भी देखते बनी।

स्कर्ट- टॉप को किया ऐसे स्टाइल

स्कर्ट- टॉप को किया ऐसे स्टाइल

वाइट कलर के प्लेन क्रॉप टॉप को भी अशनूर ने सही स्टाइलिंग टिप्स फॉलो कर शानदार बना लिया है। टॉप के साथ वो हाई वेस्ट वाली पिंक कलर की स्कर्ट पहनी दिखीं। जिसका हाई थाई स्लिट एक्ट्रेस के लुक में ड्रामा ऐड कर रहा है। स्कर्ट के बेल्ट पोर्शन पर मल्टीकलर के एलिमेंट लगे भी सुंदर दिखे। और, फिर अशनूर ने बालों पर बंडाना लगाकर लुक को परफेक्ट बना लिया।

रेड गाउन में लगीं प्रिंसेस जैसी

रेड गाउन में लगीं प्रिंसेस जैसी

ड्रेस और स्कर्ट के साथ अशनूर का गाउन में स्टाइल भी जबरदस्त दिखा। वो रेड कलर का कट स्लीव्स गाउन पहनी दिख रही हैं। जिसकी राउंड नेकालइन है। गाउन को सुंदर बनाने के लिए लेस वर्क किया गया है। स्टाइल डीवा के आउटफिट का टॉप पोर्शन बॉडी फिटेड है। जबकि स्कर्ट एरिया परफेक्ट फ्लेयर्ड के साथ प्रिंसेस वाइब्स दे रहा है। साथ में अशनूर का सॉफ्ट कर्ल वाला हेयरस्टाइल भी एलिगेंट दिखा।

लहंगे में भी नहीं लगीं किसी से कम

लहंगे में भी नहीं लगीं किसी से कम

स्टाइलिश के साथ अशनूर के देसी लुक्स भी देखने वाले होते हैं। जैसे इस फोटो में वो ब्लैक कलर का वी नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनी दिख रही हैं। जिसपर फूलों वाले डिजाइन बने हैं। साथ में उन्होंने प्लेन ब्लैक लहंगा पहना, जिसका गोल्ड बॉर्डर लुक को अट्रैक्टिव बना गिया। और, फिर नेट वाला दुपट्टा ओढ़कर किसी अप्सरा- सी लगीं। शादी जैसे फंक्शन के लिए ऐसे लहंगे परफेक्ट रहते हैं।

ब्युरो रिपोर्ट

 

 

buzz4ai
Recent Posts