धमतरी विधानसभा के ग्राम भोथली में मड़ई मेला कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक लेखराम साहू एवं विशेष रूप से पूर्व दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, सरपंच शिवरात्रि ध्रुव सरपंच, पूर्व सरपंच हुलास राम साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेखराम साहू कहा की हमारे प्रदेश मे मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है। मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं। इस उत्सव का प्रमुख उद्देश्य खरीफ फसल कटाई के बाद अपने देवी-देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं। विपिन साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ के मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है। जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं। और यह मड़ई मेले हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है, घनश्याम साहू ने कहा की मेरे गृहग्राम भोथली में कई पीढियों से मड़ाई मेला का आयोजन होते आ रहे है. हम सभी गांव के सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर इसे सबसे बड़े त्यौहार के रूप मे मनाते है. इस सफल आयोजन के लिए सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं इस दौरान नौलख राम, प्रहलाद साहू, पुरुषोत्तम साहू, सहदेव राम, रामकृष्ण कुमार साहू, कुबेर, हेमलाल साहू, कामेश्वरी, सकून बाई सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।







