धमतरी विधायक ओंकार साहू ने ग्राम कुरमातरई में आंगनबाड़ी भवन व रंगमंच का लोकार्पण, टीना शेड निर्माण का भूमिपूजन किया

धमतरी। विधायक ओंकार साहू आज ग्राम कुरमातरई में आयोजित विभिन्न विकास एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से स्वीकृत हाई स्कूल परिसर में नवनिर्मित रंगमंच (कलामंच) का विधिवत लोकार्पण किया। यह रंगमंच विद्यार्थियों की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा तथा विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को और अधिक समृद्ध बनाएगा।लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है। ऐसे संसाधन बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं। शासन का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम कुरमातरई में लगातार हो रहे विकास कार्य ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बना रहे हैं। उन्होंने रंगमंच, शेड एवं आंगनबाड़ी भवन जैसे कार्यों को बच्चों, महिलाओं और ग्रामीण समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए विधायक ओंकार साहू के प्रयासों की सराहना की।इसके पश्चात विधायक साहू ग्राम कुरमातरई स्थित गायत्री मंदिर परिसर में विधायक निधि से स्वीकृत टीना शेड निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह शेड धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान ग्रामवासियों की सुविधा के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसी क्रम में विधायक ओंकार साहू ग्राम कुरमातरई में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण एवं बच्चों के अन्नप्राशन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। उन्होंने बच्चों को अन्नप्राशन कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक शिक्षा की मजबूत नींव रखते हैं। बच्चों के उत्तम पोषण और बेहतर शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयास आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाएंगे।विधायक ओंकार साहू ने कहा कि ग्रामवासियों की सुविधा एवं गांव के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। भविष्य में भी शिक्षा, महिला-बाल विकास, सड़क, पेयजल एवं सामुदायिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रमों में धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर भारती चन्द्रहास साहू, जनपद सदस्य योगेश मारकंडे, भुनेश्वरी श्यामलाल साहू सरपंच, ईश्वर लाल साहू , खिलेंद्र साहू , शेषनारायण साहू , दुष्यंत साहू , पवन कुमार साहू , छत्रपाल साहू सहित ग्राम पंचायत पदाधिकारी, विद्यालय परिवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने विकास कार्यों के लिए विधायक  ओंकार साहू के प्रति आभार व्यक्त किया।

Recent Posts