परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती तेलिनसत्ती में 10 लाख रुपए की लागत से सतनाम भवन निर्माण कार्य करवाने की घोषणा – ओंकार साहू

धमतरी। ग्राम तेलिनसत्ती, जोधापुर, जालमपुर एवं उसलापुर में सतनामी समाज द्वारा आयोजित महान समाज सुधारक, सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय ओंकार साहू शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास बाबा जी का संदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’ आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है। यह संदेश सामाजिक समरसता, समानता और मानवता की मजबूत नींव रखता है। उन्होंने समाज से बाबा जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।विधायक साहू ने अपने संबोधन में बलौदा बाजार की हालिया दुखद घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार में सत्य और आस्था के प्रतीक अमर गुफा स्थित पवित्र जैतखाम को उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़ा गया, लेकिन सरकार ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में विफल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके उलट, इस मामले को बलौदा बाजार हिंसा बताकर निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं को जबरन जेल भेजा गया, जो समाज के साथ गंभीर अन्याय है।विधायक ओंकार साहू ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को तोड़ने और आपसी सद्भाव को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं, जो गुरु घासीदास बाबा जी के विचारों के सर्वथा विपरीत हैं। उन्होंने अन्याय, अत्याचार और सामाजिक वैमनस्य के खिलाफ एकजुट होकर शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से संघर्ष करने का आह्वान किया तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान विधायक ओंकार साहू ने ग्राम तेलिनसत्ती में सतनाम भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा की। इस घोषणा पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन जांगड़े , मुक्तानंद गायकवाड़ , वाशु गायकवाड़ , कृष्णा लहरें , अन्नू कुर्रे , रविन्द्र जांगड़े, सहित समाजजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक महोदय के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर गुरु घासीदास बाबा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा समाज में एकता, भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में सतनामी समाज के वरिष्ठजन , जनप्रतिनिधि , युवा साथी, महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विधायक ओंकार साहू ने तेलिनसत्ती, जोधापुर, जालमपुर एवं उसलापुर के सतनामी समाज के आयोजकों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मौके रमेश लहरें अध्यक्ष सतनामी समाज उप नेता प्रेस विशु देवांगन सुमन सोमेश मेश्राम पार्षद आशीष रात्रे सुरेन्द्र कुर्रे भूषण जांगड़े अविनाश मरोठे भारत साहू पारसमणि साहू धर्मेन्द्र पटेल , उमेश साहू मनीष टण्डन रामनाथ यादव उपस्थित रहे |

buzz4ai
Recent Posts