ग्राम तरसीवा में लखपति दीदियो को पौध संरक्षण औषधि का तथा कृषकों को उन्नत क़िस्म के चना बीज का वितरण बीज ग्राम योजनांतर्गत किया जैसे कि किसान भाइयो को शासन द्वारा फसल चक्र परिवर्तन को प्रोत्साहित करने नीति नियम का निर्धारण किया जाता है उसके परिपालन में किसानों को अनुदान प्रदान कर उन्हें कृषि कार्य में सहायता प्रदान करने के लिए योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाता है इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर जनपद सदस्य भारती चंद्रहास साहू सरपंच झामिन सिन्हा ,उपसरपंच भुनेश्वर सिन्हा समिति तरसीवा के प्राधिकृत अधिकारी केशव साहू , शाला विकास समिति के अध्यक्ष अलख राम साहू ,कृषक हजारी राम साहू , जितेंद्र पूरी गोस्वामी , संतोष सिन्हा , कृषि अधिकारी मयंक कुमार नागवंशी , कृषि सखी बिहान चंद्रकला साहू , पशु सखी बिहान अनिता यादव एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए






