ग्राम शंकरदाह स्थित अज़ीम प्रेमजी हाई स्कूल में शनिवार दिनांक 13 दिसंबर वार्षिक खेल उत्सव खेल मड़ई 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके पालक, समुदाय के सदस्य, प्रबंधन समिति के सदस्य, अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि तथा शिक्षकगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन में सभी ने सक्रिय सहभागिता करते हुए खेलों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण-पालकों, शिक्षकों और समिति सदस्यों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता रही, जिसमें सभी को अपने छात्र जीवन के खेल अनुभवों की यादें ताज़ा कर दीं। खेल मड़ई का शुभारंभ राष्ट्रगान, राज्यगीत से हुआ, इसके पश्चात मशाल प्रज्वलित कर खेल शपथ दिलाई गई तथा उसे खेल मैदान में स्थापित किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय, संभाग और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के जीवन में खेलों के महत्व—जैसे व्यक्तित्व निर्माण, स्वास्थ्य संवर्धन एवं जीवन के आवश्यक कौशल—पर विशेष बल दिया गया। इसके पश्चात नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के छात्र-छात्राओं की विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेलों की शुरुआत में एरॉबिक्स वॉर्म-अप खेलों की शुरुआत एरोबिक्स वॉर्म-अप से हुई, जिसने बच्चों में ऊर्जा और जोश का संचार किया। खेल महोत्सव के दौरान रेस, चॉकलेट रेस, बोरा रेस, फ्रॉग जंप, रस्साकशी, कबड्डी, डॉज बॉल, क्रिकेट और बर्स्ट द बैलून जैसी कई मनोरंजक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने टीम भावना, फुर्ती और एकाग्रता का परिचय देते हुए खेलों का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी रस्साकशी और डॉज बॉल जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आयोजन को और अधिक रोमांचक बना दिया। अभिभावकों के उत्साहवर्धन से बच्चों का आत्मविश्वास और मनोबल और भी ऊँचा हुआ। यह खेल महोत्सव विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित हुआ।अजीम प्रेमजी हाईस्कूल की टीम बनी जिला स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता रुद्री ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में मगरलोड की टीम तथा अजीम प्रेमजी स्कूल की टीम ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में अजीम प्रेमजी स्कूल की टीम ने मगरलोड की टीम को 1-0 से पराजित कर विजयी रही। मैच का एकमात्र गोल रश्मि ध्रुव ने किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से विजेता अजीम प्रेमजी स्कूल की पूरी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस जीत से टीम की खिलाड़ियों में उत्साह का संचार हुआ तथा महिला खेलों को बढ़ावा मिला।






