आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया 2023-24 : चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची संबंधी आवेदन/क्वेरी 12 से 14 दिसंबर तक आमंत्रित

धमतरी में एसपी कार्यालय धमतरी में स्थापना शाखा में स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से उम्मीदवारों की सभी क्वेरी का त्वरित निराकरण जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया वर्ष 2023-2024 हेतु रायपुर रेंज अंतर्गत परीक्षा केन्द्र क्रमांक-02, धमतरी (जिसमें शामिल- जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, रेल – रायपुर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी एवं एमटी पूल पुलिस मुख्यालय रायपुर) के 09.12.2025 को प्रकाशित चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची के संबंध में किसी भी प्रकार का आवेदन / क्वेरी दर्ज कराने हेतु तीन दिवसीय सुविधा प्रदान की गई है।उक्त संबंध में अभ्यर्थी दिनांक 12.12.2025, 13.12.2025 एवं 14.12.2025 को प्रथम पहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, धमतरी के स्थापना शाखा (कक्ष क्रमांक 09) में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।हेल्प डेस्क हेतु नामित अधिकारी/कर्मचारी का नाम

लक्ष्मी ध्रुव, निरीक्षक (स्थापना शाखा प्रभारी) –

मो.नं.- 7000509196

आरक्षक क्रमांक 531 रूपेन्द्र कुमार साहू – मो.नं.- 9479235636

प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर द्वितीय पहर में यथासंभव आवेदकों को अवगत कराया जाएगा।

buzz4ai
Recent Posts