एमसीबी/खड़गवां। क्षेत्र के ग्रामीणों को वर्षों से परेशान कर रही लो वोल्टेज और बाधित बिजली आपूर्ति की समस्या का अब समाधान होने जा रहा है। खड़गवां 33/11 केवी सबस्टेशन पर अत्यधिक भार को देखते हुए रतनपुर और देवाडाड में नए 33/11 केवी सबस्टेशन स्थापित कर दिए गए हैं। इन दोनों सबस्टेशनों के शुरू होने से अब खड़गवां सबस्टेशन का लोड काफी हद तक कम हो जाएगा तथा ग्रामीणों को सुचारू बिजली सुविधा मिल सकेगी।
रतनपुर सबस्टेशन––इन 9 गांवों को मिलेगा लाभ
रतनपुर 33/11 केवी सबस्टेशन के अंतर्गत अब निम्न ग्रामों में बिजली आपूर्ति दी जाएगी—
रतनपुर, कोंडांगी, बोडेमुडा, कन्हारबहरा, तामडाड, पेंड्री, धनपुर, कोटेया और कांसाबहरा।
देवाडाड सबस्टेशन––14 गांव होंगे लाभान्वित
देवाडाड 33/11 केवी सबस्टेशन से अब कोचका, लकड़ापारा, गिद्धमुडी, देवडांड, सलका, सुंदरपुर, मंगोरा पटपरिहापरा, फूनगा, सरस्ताल, जरोधा, सकड़ा, बहेराबांध, कटकोना और बेलकामार गांवों को बिजली आपूर्ति की जाएगी।
पहले खड़गवां सबस्टेशन पर था 43 गांवों का भार
इन नए सबस्टेशनों के निर्माण से पहले खड़गवां 33/11 केवी सबस्टेशन से कुल 43 गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही थी। अत्यधिक भार के कारण यहां बार–बार लाइन ट्रिपिंग, वोल्टेज ड्रॉप और सप्लाई बाधित होने जैसी समस्याएं सामने आती थीं। खड़गवां से जुड़े 20 गांव इस प्रकार थे—
खड़गवां, पौंडीडीह, छापर, बरदर, चनवारीं डांड, शिवपुर, करवां, बरामपुर, अखराडांड, ठगगांव, दुबछोला, सिटीपाथर, बहालपुर, सिंघत, दुग्गी, बंजारिडांड, गढ़तर, सेंदा, मझौली और पिपरबहरा।
अब मिलेगी निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली
नए सबस्टेशनों के शुरू होने से बड़े क्षेत्र में लोड विभाजन हो गया है, जिससे ग्रामीणों को अब बेहतर, स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। अधिकारियों के अनुसार आने वाले समय में विद्युत व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में भी कार्य जारी रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्री का वक्तव्य
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा—
“पहले खड़गवां सबस्टेशन से 40 से अधिक गांवों को बिजली दी जा रही थी, जिससे आम जनता को कई तरह की परेशानी होती थी। रतनपुर और देवाडाड में नए सबस्टेशन बनने से अब ग्रामीण क्षेत्रों को स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। यह क्षेत्र के बिजली ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का लक्ष्य है कि हर परिवार को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जाए। 2 करोड़ 91 लाख की लागत से हो रहे भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री जी ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाय पर वचन न जाए, यानि जिस तरह भगवान राम के जमाने में रघुकुल के वचन को आज भी याद किया जाता है उसी तरह मोदी जी का भी वचन रघुकुल की तरह पवित्र है, मैं मोदी जी के ही पार्टी का कार्यकर्ता हु, इसलिए मैं भी जो वचन आपको दिया हु पूरा कर रहा हु। इस दौरान श्री जायसवाल ने सरकार के किए वायदों में महतारी वदन योजना सहित कई अन्य योजनाओं का भी जिक्र करते हुए 16 गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होने की बात कही, उन्होंने कहा कि अब सामान्य सिंचाई भी लो – वोल्टेज के कारण प्रभावित नहीं होगा। उक्त कार्यक्रम में धर्मपाल सिंह, राम लखन साहू, सोनमती उर्रे सहित भारी संख्या में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे।





