कैंसर जैसे गम्भीर बीमारी से लड़कर 50 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती दिखाकर लोगों को दीवाना बना रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस सालों से अपनी खूबसूरती दिखाकर लोगों को दीवाना बना रही हैं। 50 की सोनाली बेंद्रे तो आज भी फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर देती हैं। इस बार भी हसीना ने जब गुलाबी साड़ी पहनी, तो लोग उनकी अदाओं को देख लट्टू हो गए।

मुम्बई / – 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘आग’ से सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक वक्त पर एक्ट्रेस की जिंदगी में मुश्किल समय भी आया। पर सोनाली ने कैंसर को भी हरा दिया। और, इन दिनों वो ‘पति पत्नी और पंगा’ टेलीविजन शो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी शो के लिए सोनाली ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर फैंस को दीवाना बनाया है।

एक्ट्रेस साड़ी वाली गर्ल बन इतनी सुंदर लग रही हैं उन्हें देखकर शायद ही कोई कहेगा कि वो 50 साल की हैं। आपको बता दें कि सोनाली ने अपने लुक से पहली बार फैंस को लट्टू नहीं बनाया है। वो हर बार ही कुछ यूनिक और स्टाइलिश पहनी नजर आती हैं। अब आप भी जानें कि आखिर 19 साल के बेटे की मां सोनाली का लुक लोगों को इतना पसंद क्यों आ रहा है।

फोटो साभार इंस्टाग्राम 

50 साल की सोनाली के कपड़े हमेशा उनके लुक को ग्रेसफुल और एलिगेंट टच देते हैं। इस फोटो में भी डीवा ने जो साड़ी पहनी है, जो EKaya बनारस लेबल की है। आउटफिट का फैब्रिक प्योर सिल्क का है, जिससे डीवा के लुक में शाइन भी ऐड हुई। सोनाली की सुंदर- सी साड़ी प्लेन होने के बावजूद भी उन्हें अर्श से उतर किसी अप्सरा जैसा दिखा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts