बेब सीरिज मिर्जापुर के ‘गुड्डू भैया’ की भोली- भाली बहन ‘डिंपी’ ने मचा दी हलचल, बिकिनी तो कभी सिर्फ शर्ट पहन हर्षिता ने दिखाया ग्लैमर

‘मिर्जापुर’ की ‘डिंपी’ याद हैं? हर्षिता गौर ने उनका किरदार निभाया, जो असल जिंदगी में रील लाइफ से एकदम अलग है। हसीना का अंदाज इतना कातिलाना है कि उनके आगे अच्छे- अच्छों ग्लैमर धरा का धरा रह जाए। तभी तो उनके लुक्स देख फैंस दिल हार जाते हैं।

मुम्बई / – मिर्जापुर’ वेब सीरीज को आए चाहे कितना भी समय क्यों न हो गया हो, लेकिन आज भी इसके किरदाार लोगों का दिल जीत लेते हैं। ‘गुड्डू भैया’ की बहन ‘डिंपी’ बनने वाली हर्षिता गौर भी उन्हीं में से एक हैं। पहले जहां वह सीरीज में भोली- भाली लड़की बनकर सबका दिल जीत गईं, तो बाद में उनका कॉन्फिडेंस वाला रूप भी लोगों को पसंद आया। लेकिन, असल जिंदगी में ‘डिंपी’ का ग्लैमर सबका ध्यान खींच लेता है, जो हर किसी को मात दे जाता है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हर्षिता काफी स्टाइलिश हैं और अपने कातिलाना लुक्स से हर बार बाजी मार लेती हैं। कभी वह जींस का बटन खोलकर फोटोशूट कराती हैं, तो कभी बिकिनी में कहर ढा जाती हैं। ऐसे में उनके स्टाइल के आगे हर कोई फीका लगता है। आपको यकीन न तो हो खुद ही देख लीजिए।

जब क्रॉप टॉप के साथ पहनी ढीली- सी जींस

जब क्रॉप टॉप के साथ पहनी ढीली- सी जींस

34 साल की हर्षिता स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। यहां वह ब्लैक ब्रालेट के साथ ग्रे क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं। जिसकी फुल स्लीव्स हैं, तो साथ में उन्होंने बैगी जींस वियर की। जिसका उन्होंने बटन खोलकर रखा और एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज दिए। तभी तो हसीना का जींस- टॉप वाला लुक कमाल का लगा।

जब क्रॉप टॉप के साथ पहनी ढीली- सी जींस

जब क्रॉप टॉप के साथ पहनी ढीली- सी जींस

34 साल की हर्षिता स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। यहां वह ब्लैक ब्रालेट के साथ ग्रे क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं। जिसकी फुल स्लीव्स हैं, तो साथ में उन्होंने बैगी जींस वियर की। जिसका उन्होंने बटन खोलकर रखा और एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज दिए। तभी तो हसीना का जींस- टॉप वाला लुक कमाल का लगा।

यहां लगाया ग्लैमर का तड़का

यहां लगाया ग्लैमर का तड़का

यहां हर्षिता ब्लैक एंड वाइट के क्लासिक कॉम्बिनेशन वाला बॉडीसूट पहने हुए हैं।। जिसे बैक से डीप नेकलाइन दी, तो फ्रंट की डीप वी नेक ग्लैम कोशेंट को बढ़ा गई। इसे ब्लैक हाई बूट्स के साथ पेयर करके हसीना अपना बेहद सिजलिंग रूप दिखा गईं, जहां उनकी मदमस्त अदाओं के तो क्या ही कहने।

लहंगा साड़ी के साथ शिमरी ब्रालेट लगा कमाल

लहंगा साड़ी के साथ शिमरी ब्रालेट लगा कमाल

अपने लहंगा साड़ी लुक को भी हर्षिता ने बड़ा- ही सिजलिंग बना दिया। जहां उनका ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा कमाल का लगा, तो साथ में उन्होंने ब्रालेट स्टाइल चोली को वियर किया। जिसकी स्ट्रैप्स को चेन से बनाया है, तो स्टोन से हुई फ्लोरल इसमें चमक लेकर आ रही है। वहीं, लहंगे को दिया फ्रिल वाला पैटर्न भी लुक की ब्यूटी को बढ़ा गया, तो भीगी जुल्फों के साथ इसे फाइनल टच देकर वह कहर ही ढा गईं।

बिकिनी पहन कर गईं सबकी छुट्टी

बिकिनी पहन कर गईं सबकी छुट्टी

वैसे तो हर्षिता के सारे ही लुक्स कमाल के हैं। लेकिन, यहां ब्लू बिकिनी पहन पूल के किनारे वह हद से भी ज्यादा ग्लैमरस लगीं। जहां उनकी नॉट पैटर्न वाली बिकिनी को बैक पर टाई करने वाला ट्यूब टॉप स्टाइल पैटर्न बढ़िया लगा। जिसे पहन वह अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर गईं।

स्लिट कट स्कर्ट पहन बनाया दीवाना

स्लिट कट स्कर्ट पहन बनाया दीवाना

हर्षिता ने अपने स्कर्ट- टॉप लुक को बड़े- ही ग्लैमरस तरीके से स्टाइल किया। उन्होंने ब्लैक शिमरी क्रॉप टॉप वियर किया, तो साथ में थाई हाई स्लिट कट स्कर्ट पेयर की। जिसमें हसीना टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करके अपने हुस्न का जलवा बिखेर गईं। वहीं, रेड लिप्स और सॉफ्ट कर्ल बाल के साथ इसे फाइनल टच दिया।

 ब्यूरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts