रंजना साहू ने जताया मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग मंत्री, व वित्तमंत्री का आभार धमतरी- विधानसभा सत्र के दौरान जिला धमतरी को विकास की दिशा में एक बड़ी और महत्वपूर्ण सौगात मिली है। सिहावा चौक से कोलियारी तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के निर्माण हेतु 6900 लाख रुपये की अनुमानित राशि को अनुपूरक बजट में शामिल किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य के साथ ही जिले की अन्य महत्वपूर्ण सड़क निर्माण योजनाओं को भी बजट में शामिल किया गया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी, लोक निर्माण मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी तथा वित्तमंत्री माननीय ओपी चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है। रंजना साहू ने कहा कि सिहावा चौक से कोलियारी तक का मार्ग अत्यंत व्यस्त मार्ग है, जहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, फोरलेन सड़क के निर्माण से यातायात का दबाव कम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और आवागमन अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनेगा, साथ ही यह सड़क व्यापार, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि धमतरी के समग्र विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा अनुपूरक बजट में जिले की अन्य महत्वपूर्ण सड़कों को भी स्वीकृति दी गई है जिसमें रूद्री–गंगरेल मुख्य मार्ग से शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय तक 0.90 किलोमीटर लंबी सड़क चौड़ीकरण के निर्माण हेतु 300 लाख रुपये की अनुमानित राशि स्वीकृत की गई है, वहीं दानीटोला स्कूल चौक से ट्रेचिंग ग्राउंड होते हुए सीता कुंड तालाब गर्ल्स कॉलेज रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 361.32 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। रंजना साहू ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर विकास को साकार करना है, धमतरी जिले की लंबे समय से चली आ रही मांगों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इन सभी निर्माण कार्यों को बजट में शामिल किया है, यह निर्णय स्पष्ट करता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क सहित इन सभी सड़क निर्माण कार्य से न केवल यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी, धमतरी निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और आने वाले समय में और भी जनहितकारी योजनाएं धरातल पर उतरेंगी। रंजना साहू ने कहा कि वे धमतरी की जनता को आश्वस्त करना चाहती हैं कि उनकी हर जरूरत और अपेक्षा को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है और विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैश, महामंत्री द्वय राकेश साहू , महेंद्र पंडित, लोक निर्माण विभाग नगर निगम धमतरी के सभापति विजय मोटवानी, नरेंद्र रोहरा, अखिलेश सोनकर निलेश लूनिया, हिमानी साहू, अखिलेश सोनकर, श्यामलाल नेताम, भाजपा साहू शहर मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल, जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, धनेश्वरी साहू जनपद पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अंगिरा ध्रुव उपाध्यक्ष केशव साहू सहित सभी जनप्रतिनिधियों, स्थानीय क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किए हैं।






