एक्जेक्ट फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में आज दिव्यांग बच्चों के साथ गंगरेल भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगरेल में आयोजित न्यू ईयर कार्यक्रम के दौरान इन विशेष बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का प्रेरणादायक संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ स्वीकार किया।बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति से सभी अत्यंत प्रभावित हुए। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा बच्चों को बोटिंग कराई गई, जिससे बच्चों के चेहरे पर अलग ही खुशी और उत्साह देखने को मिला। दिव्यांग होते हुए भी इन बच्चों का टैलेंट देखकर हम सभी हैरान रह गए। सच मायनों में ये बच्चे भगवान का साक्षात रूप हैं। आज बच्चों के साथ समय बिताकर जो खुशी और सुकून मिला, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। इस पूरे कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर बच्चों के साथ भरपूर आनंद लिया और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य किया। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं हैं—उन्हें बस अवसर और प्रेम की आवश्यकता है।







