न्यू ईयर फेस्ट 2026 : गंगरेल में उमंग, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम

गंगरेल में चार दिवसीय न्यू ईयर फेस्ट उल्लास के साथ संपन्न गंगरेल को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में न्यू ईयर फेस्ट अहम पहल : कलेक्टर धमतरी /नववर्ष 2026 के स्वागत में जिला पर्यटन समिति, धमतरी द्वारा गंगरेल बांध परिसर में चार दिवसीय भव्य “न्यू ईयर फेस्ट” का आज शाम रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । नये साल की पहली तारीख से चार दिवसीय “न्यू ईयर फेस्ट” का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया था । यह उत्सव 1 जनवरी से 4 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा था । जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटक एवं स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रहे थे । नववर्ष के पहले ही दिन गंगरेल बांध परिसर उत्सवमय माहौल से सराबोर नजर आया। धमतरी सहित आसपास के जिलों से पहुंचे सैलानी हिंदी फिल्मी गीतों एवं छत्तीसगढ़ी लोकधुन “महुआ झरे” की मधुर धुनों पर झूमते नजर आए। बच्चों, युवाओं, युवतियों तथा परिवार के साथ आए पर्यटकों ने आयोजन का भरपूर आनंद लिया और इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आज समापन के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक प्रस्तुतियां दी गयी । तो फिल्मी संगीत और छत्तीसगढ़ी गीत पर पर्यटक झूमते नजर आए । जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गंगरेल बांध में नववर्ष के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय न्यू ईयर फेस्ट” आज पूरे उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया । उन्होंने नकहा कि गंगरेल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने, स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय संस्कृति को मंच प्रदान करने तथा रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष इस फेस्ट को और अधिक बड़े एवं भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।महोत्सव के अंतिम दिन धनेन्द्र रॉक बैंड, असीरा लाइव बैंड, संगवारी म्यूजिकल ग्रुप, भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज, दीक्षा कौशिक, बंटी वाधवानी, सृजन ग्रुप, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, फोक बैंड, परम नृत्य, एक्जेक्ट फाउंडेशन संस्था एवं मंज़िल ग्रुप द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दूर-दूर से आए पर्यटकों को हिंदी फिल्मी गीतों एवं छत्तीसगढ़ी लोकधुनों पर झूमने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर खेलो इंडिया के तहत आगामी 14 फरवरी से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं एवं पंजीयन की जानकारी भी दी गई। कलेक्टर मिश्रा अपर कलेक्टर पवन प्रेमी, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने खेलो इंडिया के लोगो का प्रमोशन किया। कलेक्टर मिश्रा ने जिले के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा चार दिनों तक चले गंगरेल फेस्ट में अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही गंगरेल बांध परिसर में राजधानी रायपुर से आए छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरकारी दामाद” के कलाकार यशवंत आनंद एवं सुश्री सुरभि कृष्ण श्रीवास्तव ने फिल्म का प्रमोशन किया और दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में फिल्म देखने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर निगम के शशांक मिश्रा साहिल रंगारी आकाश गिरी गोस्वामी भूपेंद्र मानिकपुरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित रहे।

Recent Posts