धमतरी विधायक ओंकार साहू नगर पंचायत आमदी के मुक्तिधाम में विधायक निधि से स्वीकृत बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया

आमदी। नगर पंचायत आमदी में आज धमतरी विधायक ओंकार साहू द्वारा विधायक मद से स्वीकृत मुक्तिधाम बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। यह कार्य मुक्तिधाम परिसर की सुरक्षा, सुव्यवस्था एवं गरिमा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। भूमिपूजन कार्यक्रम धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर विधायक  ओंकार साहू ने कहा कि मुक्तिधाम समाज का अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थल होता है। यहां आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का होना प्रत्येक नागरिक की आवश्यकता है। बाउंड्रीवाल निर्माण से मुक्तिधाम परिसर सुरक्षित रहेगा, असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगेगी तथा स्वच्छता व्यवस्था भी बेहतर होगी। इससे आमजन को अंतिम संस्कार जैसे कठिन क्षणों में सुविधा एवं सम्मानजनक वातावरण प्राप्त होगा।विधायक साहू ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। नगर पंचायत आमदी सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़क, भवन, पेयजल, स्वच्छता और अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्य प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। नगर पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मुक्तिधाम बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक ओंकार साहू का आभार व्यक्त किया तथा इस कार्य को आमदी नगरवासियों के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने विकास कार्यों के लिए सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू ऋषभ ठाकुर भूषण साहू व्यवसनारायण साहू पारसमणी साहू चितेंद्र साहू तोषण सा़हू कविता साहू खेमलाल पटेल गजेन्द्र साहू हिमांशु साहू साथ में बड़ी संख्या नगर वासियों की उपस्थिति रही |

Recent Posts