नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत से राहुल गांधी-सोनिया गांधी को बड़ी राहत दिए जाने के बाद ईडी की पूरी कार्रवाई को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर रची साजिश बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार कर दिया गौरतलब है कि कोर्ट ने कहा कि यह चार्जशीट एक निजी शिकायत और उस पर मजिस्ट्रेट के द्वारा संज्ञान लेने पर आधारित है. जबकि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अपराध तभी बनता है जब सक्षम जांच एजेंसी ने अपराध से जुड़ी जांच दर्ज कराई हो. बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसी सत्यमेव जयते के नारों के साथ स्टेट हाईवे से भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया जहाँ पुलिस प्रशासन के द्वारा कई लेयर की तगड़ी बैरीकटिंग की गईं थी जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया गया अदालत के इस निर्देश को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सत्य की जीत बताते हुए कहा कि भाजपा राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और गलत मंशे से उनके नेता राहुल गांधी-सोनिया गांधी को परेशान करने के लिए ईडी के माध्यम से कार्रवाई करा रही थी लेकिन अदालत के फैसले से साफ हो गया कि सत्यमेव जयते यानी हमेशा सत्य की जीत होती है. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, विधायक ओंकार साहू, अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, वरिष्ठ नेता विपिन साहू, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, नीलम चंद्राकर, पूर्व पीसीसी से सचिव आनंद पवार, पूर्व आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, बृजेश जगताप, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, डीहूराम साहू, राजू साहू, प्रदेश महिला महामंत्री सूर्यप्रभा चेटियार, अरविन्द दोषी, विजय प्रकाश जैन, जिला महामंत्री आलोक जाधव, नरेश जसूजा, योगेश लाल, अशीष थिटे, दीपक सोनकर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष घामेश्वरी साहू, शास्त्री सोनवानी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जानसिंग यादव, शरीफ रोकड़िया, राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, विशु देवांगन, राजेंद्र सोनी, विक्रांत शर्मा, उदित नारायण साहू, गुरु गोपाल गोस्वामी, प्रमोद कुंजाम, देवेन्द्र देवांगन, महिम शुक्ला, नीलमणि साहू, स्नेहा देशमुख, विक्रांत पवार, एमन साहू, पारस साहू, ऋषभ ठाकुर, गीतराम सिन्हा, अविनाश मरोठे, रजत सोनकर, श्यामलाल देवांगन, तारिक रज़ा कादरी, गनेश्वरी कामड़े, तणवीर कुरैशी, चित्रांश रज़क, वातंजलि गोस्वामी, रमेसर साहू, वीणा देवांगन, केशव साहू, खिलेन्द्र साहू, आशुतोष खरे, सबीना अंजुम, प्रवीण नामदेव, चंदन रजक, रामनाथ यादव, रितेश पवार, सद्दाम गौड़, योगेश्वर साहू, चन्द्रप्रकाश देवांगन, मिलन साहू, संतोष प्रजापति, अशोक साहू, होमेंद्र साहूँ, मानिक साहू, कन्हैया सोनी, पंकज देवांगन, यशवंत पटेल, गुड्डा दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






