धमतरी–बागतराई 2.80किमी सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूती कार्य को मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दी सौगात ,महापौर रामू रोहरा के प्रयासों से क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात धमतरी। धमतरी से बागतराई तक 2.80 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को शासन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह स्वीकृति धमतरी नगर निगम के महापौर माननीय रामू रोहरा द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को प्रस्तुत 131 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की मांग का सकारात्मक परिणाम है।महापौर रोहरा द्वारा प्रस्तुत मांगों में शामिल देमार–तरसीवा–गुजरा रीवागहन–पोटियाडीह से खरतुली मार्ग होते हुए धमतरी सिविल लाइन पहुँच मार्ग की स्वीकृति पूर्व में ही प्राप्त हो चुकी थी। इसी क्रम में अब धमतरी–बागतराई मार्ग को स्वीकृति मिलना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत है तथा यह क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर महापौर माननीय रामू रोहरा ने माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव देव साय, उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव, माननीय मंत्री ओ.पी. चौधरी एवं माननीय प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, माननीय सांसद रूप कुमारी चौधरी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। महापौर रोहरा ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण एवं मजबूती से आवागमन सुगम होगा, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा तथा धमतरी के समग्र विकास को नई गति मिलेगी। स्वीकृति मिलने पर जिला अध्यक्ष प्रकाश बैश महेंद्र पण्डित पवन गजपाल विनय जैन सभापति कौशल्या देवांगन एम आई सी सदस्य विजय मोटवानी, नरेंद्र रोहरा नीलेश लूनिया अखिलेश सोनकर श्याम लाल नेताम पिंटू यादव विभा चंद्राकर हिमानी साहू पार्षद गण तालिनपुरी गोस्वामी मेघराज ठाकुर अज्जू देशलहरे कुलेश सोनी भारती साहू आशा लोधी अनिता अग्रवाल चन्द्र भागा साहू हेमंत बंजारे नम्रता पावर संतोष सोनकर ईश्वर सोनकर कोमल सार्वा गजेन्द्र कवर राकेश चंदवानी संजय देवांगन सतीश पावर विकास किया गया, विकास हो रहा है और विकास होता रहेगा धमतरी को मिली नई सड़क की सौगात।

buzz4ai
Recent Posts