छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) ने सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. लिखित एग्जाम के बाद पीईटी और ट्रेड टेस्ट में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
कुल 1592 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें 464 महिलाएं भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित कैंडिडेट्स को कितनी सैलरी मिलेगी.
कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्तियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. कुल जिलों के लिए नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिला शामिल हैं. कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 9 अक्टूबर को किया गया था. इसमें सफल कैंडिडेट्स 17 से 19 नवंबर तक आयोजन पीईटी और ट्रेड टेस्ट में शामिल हुए थे. सफल घोषित किए गए अभ्यर्थी अब मेडिकल परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे.
CG Police Constable Result 2025: छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर और ट्रेड्समैन की 19,500 रुपए का मूल वेतन मिलता है. इसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य भत्ते नहीं शामिल होते हैं. सभी भत्ते जोड़कर सैलरी करीब 25,000 से 32,000 रुपए प्रतिमाह होती है.
CG Police Constable Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाएं.
- यहां सीजी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर .
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर लाॅगिन करें.
- स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
CG Police Constable Result 2025: कब जारी हुई थी आंसर-की
लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 18 सितंबर को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 23 सितंबर तक का समय दिया गया है. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया गया था.






