एमसीबी/12 सितम्बर 2025/ – जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) इकाइयों, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों तथा कारीगरों को सशक्त बनाने और उन्हें बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जोड़ने के उद्देश्य से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा “उद्योग-बैंकर्स संवाद” कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय कार्यशाला आगामी 14 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे विमल श्री टाकीज, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होगी। इस विशेष कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, MSME इकाइयों और शाखाओं से संबंधित वित्तीय समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया जाएगा तथा क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं जैसे CGTMSE और PMEGP के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। कार्यशाला की विशेषता यह होगी कि उद्यमियों और बैंकर्स के बीच प्रत्यक्ष संवाद का अवसर उपलब्ध होगा जिससे उनकी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकेगा। महिला उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों के लिए भी विशेष मार्गदर्शन इस संवाद का हिस्सा रहेगा। जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों और लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से कार्यालयीन समय में या टी. आर. कश्यप के मो. न. 7987075355 में संपर्क कर सकते हैं।
ब्युरो रिपोर्ट





