दिवाली से पहले मोदी सरकार ने कैसे दे दिया देशवासियों को स्पेशल गिफ्ट… GST रिफॉर्म पर क्या है लोगों का रिएक्शन।

 जीएसटी काउंसिल ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देते हुए जीएसटी नियमों में बदलाव किया है। रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी दरें घटाई गई हैं, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी खत्म कर दिया गया है। इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल ने लोगों को दिवाली गिफ्ट देते हुए आठ साल पुराने जीएसटी रिजीम में कुछ बड़े बदलावों को मंजूरी दे दी है। रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती की गई है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नए रेट नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से लागू होंगे।

केंद्र सरकार ने बुधवार को जीएसटी रिजीम में बड़े बदलाव किए। जीएसटी में अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रह गए हैं। 12 और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। जबकि 40 प्रतिशत का एक नया स्लैब बनाया गया है। जिसमें पान मसाला, गुटखा, 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइकों को शामिल किया गया है। जबकि कृषि, हेल्थ और रोजमर्रा से जुड़ी चीजों पर जीएसटी में भारी कटौती की गई है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ कीवर्ड

दिवाली से पहले लिए सरकार के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया अलग-अलग रायों से पटा हुआ है। कुछ यूजर्स इसे दिवाली से पहले आम लोगों के लिए गिफ्ट बता रहे हैं, तो कुछ लोग काउंसिल के इस फैसले को बता रहे हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर गुरुवार सुबह #GSTReforms कीवर्ड पहले नंबर पर ट्रेंड हो रहा है।

संदीप नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने जीएसटी रिफॉर्म को राजनीति से जोड़ते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने बीजेपी को घुटनों पर ला दिया है। नई #GSTReforms के तहत अब सिर्फ़ 5% और 18% की स्लैब ही बचेंगी, बाक़ी सभी ख़त्म कर दी जाएंगी। यही बात वो पिछले 8 सालों से कहते आ रहे थे। बीजेपी देश को लूट रही थी और भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।’

वहीं एके मंधन नाम के एक यूजर ने जीएसटी रिफॉर्म पर आम नागरिकों की जीत करार दिया है। उन्होंने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीरो प्रतिशत टैक्स के फैसले का स्वागत किया।

गुड़िया नाम की एक यूजर ने पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक्स, सिगरेट पर बढ़े टैक्स पर मजाकिया अंदाज में इसे प्रधानमंत्री बॉडी बनाओ अय्याशी छोड़ो योजना बताया। उसने लिखा’गुटखा, खैनी, सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक्स, पान मसाला, ऑनलाइन लॉटरी पर 40% टैक्स..पनीर, दही पर कम…प्रधानमंत्री बॉडी बनाओ अय्याशी छोड़ो योजना’
कमल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘जीएसटी स्लैब में छूट देकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को दिवाली उपहार दे दिया आगे और भी चीजें सस्ती होंगी!’
            ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts