‘मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी ने मुंबई के चेंबूर में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई को किया गया। यहां जानिए श्वेता के नए अपार्टमेंट से लेकर फीस, नेट वर्थ और बिजनेस तक सब:
मुम्बई / – मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी ने मुंबई में रियल एस्टेट में बड़ा निवेश किया है। श्वेता से पहले कई बॉलीवुड स्टार्स रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर चुके हैं। कोई घर खरीद रहा है तो कोई बेच रहा है। अब श्वेता त्रिपाठी ने एक 3BHK अपार्टमेंट खरीदा है, जो मुंबई के चेंबूर में स्थित है। यह एरिया मुंबई के तेजी से विकसित हो रहे रेजिडेंशियल एरिया में से एक है।
15 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी, 30 हजार का रजिस्ट्रेशन शुल्क
श्वेता त्रिपाठी के इस अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई को किया गया। इसके लिए एक्ट्रेस ने 15 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई। हालांकि, श्वेता ने स्टांप स्टाम्प ड्यूटी में महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ उठाया। उन्हें दो कार पार्किंग भी मिलीं, जिनकी कीमत लगभग 32,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है।
श्वेता त्रिपाठी का करियर और स्टारडम
श्वेता त्रिपाठी के करियर की बात करें, तो वह पहली बार फिल्म ‘मसान’ से चर्चा में आई थीं, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था। उन्होंने कई विज्ञापन और साउथ की फिल्में भी कीं, पर स्टारडम वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिला। श्वेता ने और भी कई प्रोजेक्ट्स किए हैं, पर असल जिंदगी में लोग उन्हें ‘मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता के किरदार से जानते हैं।
श्वेता त्रिपाठी की फीस और नेट वर्थ, पति की भी मोटी कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिर्जापुर’ के लिए श्वेता त्रिपाठी ने 2.20 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस ली थी। उनकी नेट वर्थ 8 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। श्वेता के पति चैतन्य शर्मा भी एक एक्टर और रैपर हैं। वह भी मोटी कमाई करते हैं। श्वेता त्रिपाठी का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम ‘बंडरफुल’ है। श्वेता त्रिपाठी कारों की भी शौकीन हैं और उनके पास मर्सिडीज E-क्लास एक्सक्लूसिव E 220D है। इसकी कीमत 70.50 लाख रुपये बताई जा रही है।





