छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन महापौर रामू रोहरा

धमतरी। गोड़ समाज विकास समिति धमतरी द्वारा आज शहीद वीर नारायण सिंह समुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकनायक एवं महान क्रांतिकारी अमर शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम बड़े हर्ष और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया गया तथा उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्र के प्रति उनके अद्वितीय योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामू रोहरा, सभापति कौशिल्या देवांगन, एमआईसी सदस्य, नगर निगम के पार्षदगण, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने वीर नारायण सिंह के संघर्ष, उनके नेतृत्व और मातृभूमि के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। अपने उद्बोधन में महापौर रामू रोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में जन-आंदोलन को मजबूत आधार दिया और अंग्रेजी शासन के अत्याचारों के खिलाफ जनता को संगठित किया। सन् 1856 के भीषण अकाल के समय उन्होंने जनता को भूख से बचाने के लिए अंग्रेजों द्वारा जब्त धान को गरीबों में वितरित किया, जिसके लिए उन्होंने जान का जोखिम उठाया। अंग्रेजों से सीधी टक्कर लेकर उन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। सभापति कौशिल्या देवांगन ने कहा कि 10 दिसंबर 1857 को रायपुर के ऐतिहासिक जयस्तंभ चौक में अंग्रेजों ने वीर नारायण सिंह को फांसी देकर तोप से उड़ा दिया था, लेकिन अंग्रेजी शासन की यह क्रूरता भी उनके आदर्शों और संघर्ष को समाप्त नहीं कर पाई। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। इस अवसर पर समाज के प्रमुख शिवचरण नेताम,आनंद राम ठाकुर ,जयपाल सिंह ध्रुव, संतोष ध्रुव , नंदा ध्रुव, शिव नेताम, हरिशंकर मरकाम, कृष्णा नेताम, दिग्विजय सिंह, टिकेश मंडावी, नीरज मंडावी, हेमंत पाले, रवि नेताम, शंकर नेताम, चंद्रप्रभा नेताम, दुर्गा नेताम, दीपिका ध्रुव, मोनिका नेताम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

buzz4ai
Recent Posts