मंडी जांच दल द्वारा एक ही दिन में 6 प्रकरण दर्ज
एमसीबी/ खरीदी वर्ष 2025-26 के दौरान धान के अवैध व्यापार, भंडारण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ शासन तथा कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिले में बहुस्तरीय निगरानी एवं जांच दल का गठन किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी सख्त निर्देशों के पालन में जिले में लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। 04 दिसंबर 2025 को मनेंद्रगढ़ मंडी सचिव श्री शैलेन्द्र सिंह भास्कर के नेतृत्व में मंडी जांच दल द्वारा विभिन्न ग्रामों में निरीक्षण अभियान संचालित किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम बुंदेली से 38 बोरी धान, ग्राम उधनापुर (3 व्यापारियों के गोदाम) से 116 बोरी धान, ग्राम बोडेमुड़ा से 80 बोरी धान, ग्राम धनपुर से 28 बोरी धान संदिग्ध एवं अवैध रूप से भंडारित पाए गए। सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में कुल 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जांच दल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिले में अवैध धान खरीदी, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन को रोकने हेतु सतत निगरानी रखी जा रही है तथा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।





