जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं की दमदार प्रस्तुति

14 विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन, लोकनृत्य से आधुनिक कला तक रंग बिखरे

कोरिया/ कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 4 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 14 सांस्कृतिक व साहित्यिक विधाओं में युवाओं ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने युवाओं को अनुशासन, स्पष्ट लक्ष्य और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी।

पंथी, राउत नाचा, सुआ, करमा, लोकगीत, नाटक, रॉक बैंड, चित्रकला, कविता, कहानी और नवाचार सहित कई विधाओं में प्रस्तुतियाँ हुईं। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उत्सव में निर्णायक दल, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

buzz4ai
Recent Posts