सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर खोंगापानी से आमाखेरवा तक निकला भव्य यूनिटी मार्च, जनप्रतिनिधियों और हजारों नागरिकों ने दिखाई अद्वितीय एकता।

एमसीबी/15 नवम्बर 2025/ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज पूरे जिले में देशभक्ति और एकता का वातावरण छाया रहा। इस अवसर पर सामुदायिक भवन खोंगापानी से भव्य यूनिटी मार्च तथा एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के तहत विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। पदयात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ हुई, जहां सभी उपस्थित लोगों ने देश की अखंडता, भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने का संकल्प लिया। शपथ के बाद सभी ने एक स्वर में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गान किया, जिससे वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से भर उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित रहे। उनके साथ जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य तथा जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।


स्वच्छता का अद्वितीय संदेश – सांसद व मंत्री ने स्वयं उठाया झाड़ू
यात्रा जब लेदरी पहुँची, तब राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं उनके इस कदम ने उपस्थित जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। लोग मंत्रियों को स्वयं श्रम करते देख उत्साहित हुए और स्थान-स्थान पर नागरिकों ने भी स्वच्छता अभियान में सहभागिता दिखाई।


खेड़िया तिराहा में दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
इसके बाद पदयात्रा खेड़िया तिराहा पहुँची, जहाँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार आज भी समाज को सेवा, समरसता और राष्ट्रहित की दिशा में मार्गदर्शन देते हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने दिया नशामुक्ति का सशक्त संदेश
खेड़िया तिराहा में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से नशामुक्त समाज का सशक्त संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने सराहते हुए खूब तालियाँ बजाईं।

शहर की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
यात्रा जब मनेंद्रगढ़ नगर की सड़कों से गुजर रही थी, तब दोनों ओर नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मार्च के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारे लगातार गूंजते रहे। हर कदम पर देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। पदयात्रा लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करती हुई आमाखेरवा परेड ग्राउंड पहुँची, जहाँ यूनिटी मार्च से संबंधित मुख्य कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

सांसद का संबोधन – “सरदार पटेल के योगदान को पुनः राष्ट्रीय चेतना में स्थापित किया गया”
राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जैसे राष्ट्र-निर्माता को इतिहास के पन्नों से धीरे-धीरे धूमिल किया जा रहा था, किंतु प्रधानमंत्री मोदी ने उनके योगदान को पुनः राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि पटेल की कूटनीति और नेतृत्व क्षमता के कारण 565 रियासतों का भारत में विलय संभव हुआ।
सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि सरदार पटेल के स्वर्गवास के बाद उनके बैंक खाते में मात्र 200 रुपये थे, जो उनकी सादगी, ईमानदारी और त्याग का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आवश्यक है, क्योंकि बिना स्वदेशी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना संभव नहीं।
आमाखेरवा परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दूरदृष्टि, अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर स्वतंत्र भारत को एकजुट करने का महान कार्य किया। उन्होंने बताया कि पटेल ने 550 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होंने इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत सदियों तक विश्व गुरु रहा, किंतु मुगल और अंग्रेज शासन के दौरान हमारी संस्कृति, शिक्षा और विकास संरचना को भारी क्षति पहुँची। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने और भारत को सशक्त बनाने की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रीय एकता दिवस के माध्यम से देश की अखंडता एवं एकजुटता की रक्षा करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का समापन
समारोह के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दोहराई। मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का विधिवत एवं गरिमामय समापन हुआ। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी, लखन लाल श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष श्री आशीष सिंह, संजय राय,सरोज यादव, जमुना पांडे, जिला महामंत्री द्वारिका यादव, सोनमती उर्रे, रामचरित द्विवेदी , रोहित वर्मा,शिवकुमार चौधरी , विनोद जायसवाल जिला क्रेडा अधिकारी ,सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
                ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts