एमसीबी/15 नवम्बर 2025/ जिले में छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के अंतर्गत रेत खदानों की ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। डांडहंसवाही-1 रेत खदान के लिए जारी ई-निविदा में कुल 408 आवेदकों ने भाग लिया, जिनमें तकनीकी परीक्षण के दौरान 360 पात्र तथा 48 अपात्र घोषित किए गए। पात्र आवेदकों में से एक आवेदक द्वारा उच्चतम बोली दर्ज करने पर वह प्रक्रिया से बाहर हो गया। शेष 359 पात्र आवेदकों की बोली समान एवं न्यूनतम होने के कारण चयन प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक लॉटरी प्रणाली के माध्यम से की गई, जिसमें विगत 13 नवंबर 2025 को श्री चैतन्य साहू का चयन डांडहंसवाही-1 रेत खदान के अधिमानी बोलीदार के रूप में किया गया।


इसी प्रकार मुर्किल-1 रेत खदान हेतु आयोजित ई-नीलामी में कुल 56 आवेदकों ने भागीदारी की, जिनमें से 37 पात्र तथा 19 अपात्र पाए गए। सभी पात्र आवेदकों की बोली समान एवं न्यूनतम होने पर चयन हेतु पुनः इलेक्ट्रॉनिक लॉटरी प्रणाली अपनाई गई, जिसके परिणामस्वरूप विगत 14 नवंबर 2025 को श्री नयन छत्तानी का चयन मुर्किल-1 रेत खदान के अधिमानी बोलीदार के रूप में हुआ। इस ई-नीलामी की संपूर्ण प्रक्रिया तकनीकी, पारदर्शी एवं निष्पक्ष डिजिटल प्रणाली के माध्यम से पूर्ण की गई, जिससे चयन कार्यवाही में पूर्ण पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण सुनिश्चित हुआ।
ब्युरो रिपोर्ट





