मुम्बई / – उर्मिला मातोंडकर का बढ़ती उम्र के साथ जैसे ग्लैमर और भी बढ़ता जा रहा है। हसीना 51 की उम्र में भी अपना फैशनेबल अंदाज दिखाती हैं, जिसके सामने अच्छे- अच्छों का पत्ता साफ हो जाता है। अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करने के बाद एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर छा गईं। जहां उनका छोटी ड्रेस में कातिलाना रूप देखने को मिला, जो स्टाइल और क्लास का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। तभी तो हर कोई उन्हें देखता रह गया।
रंगीला गर्ल’ ने अपनी कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें वह शाहरुख खान की तरह बाहें फैलाकर पोज देते हुए भी दिखीं, तो उनका स्टाइलिश रूप भी गजब का लगा। जिसमें उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 50 का पड़ाव पार कर चुकी हैं। तभी तो उनका हर लुक देखकर लगता है कि जैसे वह फिर से जवानी वाले दिनों में लौट गईं।
शानदार है उर्मिला का अंदाज
उर्मिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं। इस बार उन्होंने Clay & Cai की स्टनिंग वाइट और ब्लू शॉर्ट ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट कुणाल मुंधे ने बड़े ही शानदार तरीके से स्टाइल किया।
कैसी है ड्रेस
उर्मिला की इस ड्रेस के अपर पोर्शन को कॉर्सेट स्टाइल का बनाया गया है। जिससे उनके कर्व्स ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट हो रहे हैं, तो स्ट्रैप्स को दिया बो वाला डिजाइन शानदार लगा। जिससे उनके इस ग्लैमरस लुक में भी क्यूटनेस का एलिमेंट ऐड हो गया और हसीना की अदाओं का जादू चला गया।
फ्लोरल पैटर्न दे रहा समरी वाइब्स
वहीं, ड्रेस की स्कर्ट को प्लीटेड पैटर्न के साथ खूबसूरत टच दिया। जिसकी शॉर्ट लेंथ और प्लीट्स इसे कॉर्सेट अपर पोर्शन के साथ कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं। जहां ड्रेस के बेस को वाइट रखते हुए इस पर ब्लू कलर से फ्लोरल पैटर्न बना है, जो समरी वाइब्स भी दे गया। जिसमें उर्मिला का स्टाइल गजब का लगा।
जूलरी को रखा मिनिमल
उर्मिला के इस एकदम जवां लड़कियों जैसे स्टाइलिश लुक को स्टाइल भी मिनिमल लेकिन स्टनिंग जूलरी के साथ स्टाइल किया। जिससे उनका ओवरऑल लुक क्लासी बन गया। हसीना ने सिल्वर कलर के स्टड इयररिंग्स पहने, तो हाथ में सिल्वर और वाइट पर्ल वाला ब्रेसलेट भी कैरी किया। जिसके साथ हाथ में कंगन जैसा ब्रेसलेट भी शानदार लगा। वहीं, सिल्वर शाइनी हील्स पहन उन्होंने अपने लुक को पूरा किया।
यहां देखिए उर्मिला का शानदार डांस
इस तरह दिया फाइनल टच
आखिर में अपने लुक को फाइनल टच देने के लिए हसीना ने मेकअप को पिंक लिप्स के साथ एकदम सॉफ्ट टोन में रखा, तो हरी आंखों को पिंक आईशैडो ने खूबसूरत बना दिया। जहां बालों को साइड पार्टीशन के साथ ब्लो ड्राई करके उन्होंने बड़े- ही शानदार तरीके से स्टाइल किया। जिससे उनके बालों को वॉल्यूम मिला और उर्मिला का ड्रेस में ग्लैमर छा गया।





