रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के दिल्ली सरकारी आवास में सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने किया सुंदरकांड पाठ,कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता हुए शामिल।

नई दिल्ली। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर सुंदरकांड पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने सुंदरकांड पाठ किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल जी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, भाजपा के राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश , दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल जी, पूर्व राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा जी, सुधांशु मित्तल , दिल्ली की पूर्व महापौर आरती मेहरा जी, दिल्ली प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री विष्णु मित्तल समेत गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts