बालोद टेक्नोफेस्ट 2.0 का भव्य समापन, बाल वैज्ञानिकों की नवाचार प्रतिभा को मिला सशक्त मंच

बालोद:– जिले में आयोजित टेक्नोफेस्ट बालोद 2.0 का भव्य समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर बालोद विधानसभा के जनप्रतिनिधि राकेश यादव, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवाचारोन्मुख दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में बाल वैज्ञानिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को निरंतर प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि टेक्नोफेस्ट जैसे आयोजन निरंतरता के साथ होते रहने चाहिए। उन्होंने बताया कि चयन से वंचित प्रतिभागियों के प्रयास भी सराहनीय हैं तथा लगभग 50 मॉडलों को तकनीकी सहायता प्रदान कर उन्हें और निखारने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने नीट एवं जेईई की निःशुल्क कोचिंग तथा दुधली में प्रस्तावित राष्ट्रीय जंबूरी का भी उल्लेख किया।

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बच्चों में नशामुक्ति, तकनीकी समझ और समाज की सुरक्षा में विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया गया।
टेक्नोफेस्ट के सफल आयोजन में यूनिसेफ, पाइ-जैम फाउंडेशन, CSIT, CSVTU के प्रतिनिधियों, निर्णायक मंडल और आयोजन समिति के योगदान की सराहना की गई। नीति आयोग द्वारा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग बालोद को Technofest 2.0 के लिए शुभकामना संदेश भी प्राप्त हुआ।

इस आयोजन में पुरस्कार वितरण मे
प्राथमिक स्तर: प्रथम—शासकीय कन्या शाला गुरुर (हर्षिता किंजल), द्वितीय—सेजेस सुरेगांव (हरीश पटेल), तृतीय—सेजेस कन्नेवाड़ा (करण)।
हाई स्कूल स्तर: प्रथम—शासकीय कन्या विद्यालय बालोद (संगीता, रोशनी, खेमलता ठाकुर), द्वितीय—सेजेस मोहंदीपाठ (हर्षित बेलचंदन, उपेंद्र साहू), तृतीय—सुभाषचंद्र बोस हाई स्कूल अर्जुंदा (ओमप्रकाश सिन्हा)।
हायर सेकेंडरी: प्रथम—सेजेस हिंदी बालोद (निखिल, अंकुरित साहू), द्वितीय—कोटगांव स्कूल (प्रेमचंद साहिल जोशी), तृतीय—हायर सेकेंडरी स्कूल धनेली (कुलदीप, रीतू राज)।
सभी चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की। आयोजन की सफलता में निर्णायक मंडल एवं सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।






