मानव जीवन के सभी कष्ट ,दुख एवं संताप एवं समस्याओं का निवारक है शिव कथा-पं.चंद्रकांत शर्मा
धमतरी- शिव महापुराण की कथा ग्राम छाती के बाजार स्थल पर गांव के संवेदनशील महिलाओं की टीम द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित की जा रही है जिसमें पांचवें दिवस भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पवित्र विवाह संस्कार की कथा का श्रवण पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ व्यास पीठ से पंडित चंद्रकांत शर्मा द्वारा कराया गया जिसमें शामिल होते हुए धर्म प्रेमी एवं समाज सेवी पंडित राजेश शर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शंकर की पूजा,आराधना व साधना से ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति की प्राप्ति होती है इसलिए राम राज्य की स्थापना से सुख शांति समृद्धि का प्रदुर्भाव करने के लिए शिव पुराण का आयोजन भक्ति मार्ग का सार्थक तथा सशक्त रूप से हम सबको सामूहिकता के साथ करना चाहिए जो हमारे जीवन को धन्य करने के साथ-साथ समाज के उत्तर उत्तर विकास के लिए अति आवश्यक है वहीं व्यासपीठ से पंडित चंद्रकांत शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म में विवाह एक संस्कार का पवित्र बंधन है भगवान शंकर माता पार्वती के वैवाहिक संस्कार से हम अपने दांपत्य जीवन में सृजन के रूप में सृष्टि के प्रति समर्पण की भावना रखते हुए सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्माण करें इसी के साथ ही उन्होंने विभिन्न कथाओं के माध्यम से भगवान शंकर एवं माता पार्वती की भक्ति में कथा को वर्तमान समय के मानव जीवन में आ रहे सारे कष्ट, दुख एवं संताप का निवारण बताते हुए शिव पूजा को अपने दैनिक दिनचर्या में समाहित करने हेतु व्यास पीठ से उपस्थित जनों को आग्रह किया कथा के विराम अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर निगम के पार्षद कुलेश सोनी, अरुण बघेल, सरपंच दानेश्वरी यादव सहित परिक्षित यजमान अश्वनी चंद्राकर, बसंती चंद्राकर एवं मुख्य रूप से सुरेश चंद्राकर बाल्ला चंद्राकर, रेणुका चंद्राकर, जानकी निषाद, नोमित कंवर,पूर्णिमा सिदार, शशि बघेल ,हिमांशी चंद्राकर, उत्तरा चंद्राकर, लता धीवर ,प्रभा चंद्राकरअनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






