अरौद मंडाई मेला में विकास की सौंगाते —विधायक ओंकार साहू ने रखा डुबान क्षेत्र में नए निर्माणों का आधार

धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अरौद डुबान में मंडाई मेला के पावन अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू के मुख्य अतिथ्य व कांग्रेस जिलाध्यक्ष तारणी चन्द्राकर के अध्यक्षता में आज विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ। नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष तारणी चन्द्राकर का डूबान वासीयो ने प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया | इसी बीच ग्राम अरौद के सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण का भूमिपूजन कर ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण एवं लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया गया। ग्राम उरपुटी में निषाद समाज सामुदायिक भवन तथा शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया , जो स्थानीय सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और सामुदायिक गतिविधियों के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ग्राम पटौद में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन कर भवन को पुनः उपयोगी, सुरक्षित एवं जनसुलभ बनाने की पहल की गई। विधायक ओंकार साहू ने वक्तव्य में कहा—धमतरी विधानसभा के डुबान क्षेत्र के विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता निरंतर मजबूत हो रही है। हम हर ग्राम में ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं, जो लोगों के जीवन को सरल और बेहतर बनाएँ। आज जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, वे ग्रामीणों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगे और सामाजिक गतिविधियों को नया आधार प्रदान करेंगे।उन्होंने आगे कहा भाजपा सरकार की लापरवाह नीतियों के कारण किसान, युवा और आमजन पूरा परेशान हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास के हर मुद्दे को प्राथमिकता दे रही है और आम जनता के साथ खड़ी है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष तारणी नीलम चन्द्राकर ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते महासमुंद जिले में बागबाहरा क्षेत्र के एक किसान ने कई दिनों से धान खरीदी टोकन न मिलने की परेशानी से त्रस्त होकर आत्महत्या का प्रयास किया और ब्लेड से अपना गला काट लिया। उस किसान को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां किसान जिंदगी और मौत के बीच सांस ले रहा है | यह निश्चित ही भाजपा की विष्णु देव सरकार के लिए करारा तमाचा है | भाजपा सरकार को इससे सबक जरूर सिखना चाहिए इस भूमिपूजन व मंड्डाईमेला कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू तारणी नीलम चन्द्राकर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी तानाजीराव रणसिंह जोन अध्यक्ष संगीता नेताम सरपंच , जयंत नेताम जनपद सदस्य , अम्बिका सिन्हा , मणिराम तारम,भारत साहू , डोमार सिंह ध्रुव , पारसमणि साहू , चित्तेंद्र साहू , चिन्ताराम सत्यवान ध्रुव , मोती यादव, बालसिंग पटेल, रमेश कौशिक, धर्मेंद्र पटेल , गोलू खान , दिलीप नाग, जोहन नेताम, गोकुल कोमरे ,उमेश साहू , श्रवण मरकाम , अंगद भण्डारी तिलक निषाद , गजानंद मण्डावी , लकेश नेताम, सहदेव नेताम ,पंचुराम निषाद , झुमुक निषाद , पवन निषाद , रमेश निषाद , गोवर्धन मरकाम , देवनारायण विश्वकर्मा साथ में बड़ी संख्या मातृ शक्ति व डूबानवानवाशी उपस्थित रहे |

buzz4ai
Recent Posts