नारी शक्ति और खेल ऊर्जा का संगम धमतरी जिला स्तरीय खेल उत्सव में पहुँचे विधायक ओंकार साहू

धमतरी जिले में आयोजित जिला स्तरीय खेल उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता में आज माननीय विधायक ओंकार साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिलेभर से आए युवा खिलाड़ी, महिला प्रतिभागी, प्रशिक्षक, खेलप्रेमी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।विधायक ओंकार साहू जी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व का मार्ग है। जिले की प्रतिभाएं लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और शासन–प्रशासन की ओर से खेल सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने महिला खेल प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी से खेल क्षेत्र में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव आ रहा है। खेल मैदान में बेटियों का आत्मविश्वास, समर्पण और साहस पूरे समाज को प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम जी बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा खेल युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देता है। ग्रामीण क्षेत्रों से उभर रही प्रतिभाएँ आज प्रदेश ही नहीं, देश का नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों की सक्रिय भागीदारी हमारे समाज में समानता और सशक्तिकरण की मजबूत पहचान है। राज्य की खेल नीतियों के माध्यम से हम ग्रामीण खिलाड़ियों को और अधिक सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। साथ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर के विद्यार्थियों ने मनमोहक सुवा नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, धमतरी नगर निगम के महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना साहू, नगर निगम सभापति कौशल्या देवांगन, ऋषभ ठाकुर, पार्षद पारसमनी साहू, SDM पियूष तिवारी सहित खेल विभाग के अधिकारी, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

buzz4ai
Recent Posts