प्रदेश में 7 जातियों का घटक मिलकर बनाया सर्व रविदास समाज सर्व रविदास समाज के कुरूद के मदन बने प्रदेश संगठन

धमतरी। प्रदेश में 7 जातियों का घटक मिलकर सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ का निर्माण किया है। इसके प्रदेश अध्यक्ष विजय मेहरा बनाए गए। प्रदेश संगठन सचिव कुरूद के मदन मोहबे को बनाया गया है। रविवार को रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि समाज को मजबूत और संगठित होना समय की आवश्यकता है, क्योंकि संगठित समाज ही राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हीं मार्गदर्शक सिद्धांतों के अनुसार राज्य सरकार 23 महीनों से सभी वर्गों के हित में काम कर रही है। प्रदेश संगठन सचिव मदन मोहबे ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास के समानता, सेवा और सामाजिक न्याय के संदेश हम सबके लिए सतत प्रेरणा हैं। सामाजिक विकास का वास्तविक आधार शिक्षा है। चाहे जीवन जीने की कला हो, व्यापार हो, कृषि हो या कोई अन्य क्षेत्र, हर क्षेत्र में सफलता का पहला कदम शिक्षा ही है, इसलिए सर्व रविदास समाज बस्तर से लेकर सरगुजा तक इस सात घटकों के समूह के विकास के लिए काम करेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करेगी। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए संगठन आपसी एकता और सदभावना को बढ़ावा देते हुए मिल-जुलकर काम कर संत रविदास के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा, सर्व रविदास समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विजय मेहरा, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कांवरे, दिलीप वासनीकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

buzz4ai
Recent Posts