- जिले में वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही अनियमितताओं, बैगा जनजाति पर हो रहे अन्याय, जंगलों में अवैध कटाई–तस्करी, वन्यजीवों की सुरक्षा में लापरवाही तथा विभागीय अधिकारियों के मनमाने रवैये के विरोध में होगा प्रदर्शन
मनेंद्रगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर ने घोषणा करते हुए बताया कि 9 दिसंबर को खेड़िया चौक से विशाल रैली निकाल कर DFO कार्यालय मनेंद्रगढ़ का विशाल घेराव किया जाएगा। जिले में वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही अनियमितताओं, बैगा जनजाति पर हो रहे अन्याय, जंगलों में अवैध कटाई–तस्करी, वन्यजीवों की सुरक्षा में लापरवाही तथा विभागीय अधिकारियों के मनमाने रवैये से जनता में भारी नाराजगी है। इसी के विरोध में कांग्रेस ने बड़े आंदोलन का निर्णय लिया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बैगा जनजाति के परिवारों के घरों को तोड़ना वन विभाग का अमानवीय और गैरकानूनी कृत्य है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करवाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
भरतपुर–सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि जिले के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई और तस्करी चल रही है लेकिन वन विभाग इस पर केवल औपचारिक कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि लकड़ी माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।

एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि जिले के युवा वन विभाग की कार्यशैली से आक्रोशित हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में खुले में घूम रहे वन्यजीव लोगों के जीवन पर खतरा बन चुके हैं लेकिन विभाग पूरी तरह लापरवाह है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर का घेराव युवा शक्ति की बड़ी भागीदारी के साथ होगा।
जिला कांग्रेस महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि फॉसिल पार्क, ट्री गार्ड खरीदी, CEA मद और अन्य योजनाओं में भारी वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता के धन की खुली लूट है और कांग्रेस इसके खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि जिले का DFO निरंकुश व्यवहार कर रहा है। अधिकारी न जनप्रतिनिधियों की सुनते हैं, न ही जनता की शिकायतों पर संज्ञान लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्ट एवं मनमाने DFO को हटाया नहीं जाता, कांग्रेस का संघर्ष रुकने वाला नहीं है और 9 दिसंबर का घेराव इसी लड़ाई की मजबूत शुरुआत होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अपील की है कि रैली और घेराव को सफल बनाने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक पदाधिकारियों, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल, समस्त प्रकोष्ठों एवं आम जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर वन विभाग की मनमानी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।





