जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग ओपन चयन ट्रायल प्रतियोगिता होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए

 

धमतरी जिले के समस्त पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों को चयन ट्रायल हेतु आमंत्रित किया जाता है की दिन मंगलवार 9 दिसंबर को मेट्रो फीट फिटनेस जिम रुद्री रोड ओजस्वी नर्सिंग होम के बाजू में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है धमतरी जिले के समस्त जिम, महाविद्यालय, विद्यालय के सभी पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु सादर आमंत्रित है खिलाड़ियों के पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए कोच देवेंद्र यादव मो.+91 90981 67741,कोच टिक्की निर्मलकर मो. 7470828780,कोच मनीष चौधरी मो+91 78060 05628 से संपर्क करें।

buzz4ai
Recent Posts