मनेन्द्रगढ / – बस्तर के लोक कवि ठाकुर पूरन सिंह की स्मृति में समकालीन सूत्र साहित्यिक पत्रिका, जगदलपुर द्वारा पिछले 28 वर्ष से प्रतिवर्ष देश के प्रतिष्ठित कवि को दिया जाता है इस वर्ष का सम्मान कलकत्ता के युवा कवि सुनील शर्मा को दिया जा रहा है ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए हसदेव धारा साहित्य और कला मंच की संस्थापक सदस्य व साहित्यकार अनामिका चक्रवर्ती ने बताया कि इसके पूर्व चर्चित कवि संजय अलंग को यह पुरस्कार दिया गया था श्रीमती चक्रवर्ती ने बताया कि 25 अक्टूबर 2025 को जगदलपुर के बस्तर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभागृह में 28 वां ठा. पूरन सिंह स्मृति” सूत्र सम्मान” कोलकाता के युवा कवि डॉ.सुनील कुमार शर्मा को प्रदान किया जाएगा दो सत्रों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सूत्र सम्मान समारोह का आयोजन सूत्र जगदलपुर एवं ककसाड़ कोंडागांव के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.

सूत्र सम्मान के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधार रहे चर्चित कथाकार भालचंद्र जोशी ,सलाहकार संपादक आज की जनधारा होंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित आलोचक, जयप्रकाश राजनांदगांव करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली से पधार रही चर्चित अनुवादक लेखिका अमृता बेरा के साथ लेखक- चिंतक सुभाष मिश्र प्रधान संपादक आज की जनधारा रायपुर उपस्थित रहेंगे. सूत्र सम्मान से सम्मानित होने वाले कवि सुनील कुमार शर्मा की कविताओं पर कवि लेखक हिमांशु झा जगदलपुर, अजय चंद्रवंशी कवर्धा मुरली प्रताप सिंह बिलासपुर एवं सुषमा झा के द्वारा वक्तव्य दिया जाएगा .
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में महत्वपूर्ण कवि भानु प्रकाश रघुवंशी अशोकनगर, हरगोविंद पुरी अशोक नगर, पद्मनाभ मिश्र नई दिल्ली, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव महेंद्रगढ़ के साथ जगदलपुर के वरिष्ठ लेखक सुभाष पांडे की नव प्रकाशित कृतियों का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में चर्चित कवि इतिहासकार संजय अलंग , रायपुर उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित कवि लेखक संपादक कृषक डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी करेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे महत्वपूर्ण कवि संपादक लेखक सुधीर सक्सेना भोपाल होंगे. इस सत्र में लोक बोली व हिंदी कविता पाठ का आयोजन भी किया गया है जिसमें उपस्थित सभी कवि कविता पाठ करेंगे. ठा पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान में उपस्थित होने के लिए कवि लेखक विवेक चतुर्वेदी, अजय यादव जबलपुर, भानु प्रकाश रघुवंशी हरगोविंद पुरी, अशोकनगर , मांझी आनंद धमतरी, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव अनामिका चक्रवर्ती मनेंद्रगढ़, दलजीत सिंह कालरा बिलासपुर, अजय चंद्रवंशी, समय लाल विवेक कवर्धा ,पथिक तारक राजनांदगांव छगनलाल सोनी कुमहारी , मिथिलेश राय,गोपी नवीन शहडोल, पूर्णिमा साहू बालोद सहित जगदलपुर, कोंडागांव ,दंतेवाड़ा के रचनाकार कवि उपस्थित रहेंगे.
ब्युरो रिपोर्ट





